• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

बिहार में सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी की परीक्षा रद्द, प्रश्न पत्र लीक होने की आशंका

Community Health Officer exam cancelled in Bihar, question paper suspected to be leaked - Patna News in Hindi

पटना । प्रश्नपत्र लीक होने की आशंका को लेकर बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति की ओर से रविवार को आयोजित सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी (सीएचओ) की परीक्षा रद्द कर दी गई है। सोमवार को होने वाली परीक्षा को भी रद्द कर दिया गया है। दावा किया गया है कि परीक्षा की अगली तिथि की घोषणा जल्द की जाएगी।
सीएचओ की नियुक्ति के लिए पटना के 12 केंद्रों में रविवार को ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की गई थी। परीक्षा केंद्रों में गड़बड़ी की आशंका को लेकर पुलिस ने छापेमारी की। इसमें गड़बड़ी होने के कई प्रकार के साक्ष्य मिलने की बात कही जा रही है। माना जा रहा है कि इसी साक्ष्य के आधार पर 4500 पदों पर सीएचओ की न‍ियुक्‍त‍ि के लिए होने वाली परीक्षा को रद्द करने का फैसला लिया गया।

सूत्रों के मुताबिक, पुलिस मामले की जांच कर रही है। सूत्रों का दावा है कि 12 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। कुछ परीक्षा केंद्रों के सील किए जाने की भी सूचना है।

उल्लेखनीय है कि परीक्षा के पूर्व सीएचओ की परीक्षा से संबंधित ऑडियो और वाट्सएप चैट वायरल हुआ था। इसके बाद राज्य स्वास्थ्य समिति ने पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को एक पत्र लिखकर जांच करने की बात कही थी। इसके बाद रविवार को परीक्षा होने से पहले ही पुलिस ने छापेमारी की। परीक्षा एक एजेंसी द्वारा ऑनलाइन कराई जा रही थी।

पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस मामले में और कौन-कौन लोग शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि बिहार में इससे पहले भी कई परीक्षाओं के प्रश्न पत्र लीक होते रहे हैं।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Community Health Officer exam cancelled in Bihar, question paper suspected to be leaked
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: bihar, career news in hindi, patna news, patna news in hindi, real time patna city news, real time news, patna news khas khabar, patna news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

करियर

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved