• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

बिहार में सरकारी स्कूल के 8वीं से 12वीं के बच्चे रेडियो, टीवी से पढ़ेंगे

Children of 8th to 12th of government school in Bihar will study through radio, TV - Patna News in Hindi

पटना। बिहार के सरकारी स्कूल के आठवीं से 12वीं तक के विद्यार्थी अब रेडियो और टीवी (दूरदर्शन) के माध्यम से अपनी स्कूल की पढ़ाई करेंगे। लॉकडाउन की स्थिति के बाद घर बैठे ही सरकारी स्कूल के बच्चों को यह सुविधा बिहार शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से दी जाएगी। बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के निदेशक संजय कुमार ने बताया कि बच्चों के लिए कक्षावार मेटेरियल यूनिसेफ की मदद से तैयार किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि 75 हजार से अधिक सरकारी स्कूल हैं, जिसमें करीब 2 करोड से ज्यादा छात्र-छात्रााएं हैं। इनमें से 70 प्रतिशत से अधिक बच्चों की पहुंच रेडियो और दूरदर्शन तक है। ऐसे में रेडियो और दूरदर्शन के माध्यम से अधिक बच्चों तक सुविधा पहुंचा सकेंगे। उन्होंने संभावना जताते हुए कहा कि इसे जल्द ही शुरू किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि अभिभावकों को ई-बुक और अध्ययन सामग्री की वेबलिंक भी भेजी जा रही है, जिससे इस लॉकडाउन के समय छात्र की पढ़ाई नहीं छूटे।

इधर, बिहार शिक्षा परियोजना परिषद की विशेष परियोजना अधिकारी रागिनी कुमारी कहती हैं कि वर्ग 9 और 10 के लिए उन्नयन मॉडल भी है। प्रत्येक अध्याय के 10 मिनट के ऑडियो-विजुअल के बाद पांच क्विज प्रश्न हैं। इसे प्रसारित करने के लिए दूरदर्शन और एफएम रेडियो को पत्र भेजा जा रहा है।

बिहार शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से दीक्षा पोर्टल की भी सुविधा सरकारी स्कूल के बच्चों के लिए की गई है। सीबीएसई की तरह बिहार बोर्ड के विद्यार्थी भी दीक्षा पोर्टल से एनसीईआरटी सिलेबस से अपनी पढ़ाई कर सकते हैं। यह उन बच्चों के लिए फायदेमंद होगा ,जो दीक्षा पोर्टल से पढ़ाई कर सकेंगे। इस पोर्टल पर नौवीं से 12वीं तक के सारे विषयों का पूरा सिलेबस रखा गया है।(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Children of 8th to 12th of government school in Bihar will study through radio, TV
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: children of 8th to 12th of government school, bihar, study, radio, tv, coronavirus, lockdown, covid 19, covid-19 lockdown, career news in hindi, patna news, patna news in hindi, real time patna city news, real time news, patna news khas khabar, patna news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

करियर

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved