बिहार राज्य सहकारी बैंक ने असिस्टेंट एवं मैनेजर के रिक्त पडे 434 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे है। इन पदों पर इच्छुक व योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत 22 नवंबर 2018 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पद का नाम व पदों की संख्या।
असिस्टेंट मैनेजर : 108 कुल पद।
असिस्टेंट : 326 कुल पद।
पदों की संख्या : 434 कुल पद।
शैक्षणिक योग्यता : उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन एवं डीसीए डिग्री होना चाहिए। शैक्षणिक योग्यता संबंधित अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर देखें।
आयु सीमा : उम्मीदवार की आयु 21 से 33 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट दी गई है।
आवेदन कैसे करें : उम्मीदवार पदों की जानकारी, आयु सीमा, योग्यता, नियमों और अन्य शर्तों के लिए नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
https://drive.google.com/file/d/18Qmt9S_2zEf32CjNIHipvNVJLxfoQRcv/view
https://drive.google.com/file/d/1q7yyE-t_socXU9bnt6YaATBJjjsWB3eT/view
आरएएस (प्रारंभिक) परीक्षा 2023 शांतिपूर्वक संपन्न, 65.70 प्रतिशत अभ्यर्थी हुए परीक्षा में सम्मिलित
छात्र और शिक्षक ऐप से सीधे भेज सकेंगे अपनी शिकायत
दिल्ली : एएफपी स्कूल के 32 छात्र एनडीए की परीक्षा में उत्तीर्ण
Daily Horoscope