• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट रिजल्ट 2025 आज होगा जारी, शिक्षा मंत्री करेंगे घोषणा

Bihar Board Intermediate Result 2025 will be released today, Education Minister will announce - Patna News in Hindi

पटना । बिहार बोर्ड के इंटरमीडिएट रिजल्ट 2025 का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए खुशखबरी है। बिहार स्कूल परीक्षा बोर्ड (BSEB) आज, 25 मार्च 2025 को दोपहर 1:15 बजे 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा।
इस बार रिजल्ट की घोषणा बिहार सरकार के माननीय शिक्षा मंत्री सुनील कुमार द्वारा की जाएगी, और इस मौके पर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस. सिद्धार्थ भी मौजूद रहेंगे। रिजल्ट ऑनलाइन माध्यम से जारी किया जाएगा और छात्र इसे बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं।

बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट 2025 की घोषणा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के पटना कार्यालय में की जाएगी। इस बार बोर्ड द्वारा तीनों स्ट्रीम्स - आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस का रिजल्ट एक साथ जारी किया जाएगा। प्रदेश के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार इंटर के रिजल्ट की घोषणा करेंगे। छात्रों को अपना रिजल्ट देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रोल नंबर और रोल कोड दर्ज करना होगा। इसके बाद उनका स्कोरकार्ड स्क्रीन पर दिखेगा, जिसे छात्र डाउनलोड कर सकते हैं और भविष्य के लिए सुरक्षित रख सकते हैं।

रिजल्ट की घोषणा बोर्ड मूल्यांकन के 16वें दिन की जा रही है। बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षा 1 से 15 फरवरी तक आयोजित की गई थी, जिसमें 12,92,313 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इसमें 6,41,847 छात्राएं और 6,50,466 छात्र थे। परीक्षा 38 जिलों में स्थित 1,677 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 27 फरवरी से 8 मार्च तक किया गया था।

अगर पिछले साल के रिजल्ट की बात करें तो 2024 में कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 87.21% रहा था। स्ट्रीम वाइज रिजल्ट की बात करें तो साइंस का रिजल्ट 87.7%, कॉमर्स का 94.88%, और आर्ट्स का 86.15% था।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Bihar Board Intermediate Result 2025 will be released today, Education Minister will announce
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: bihar board intermediate result 2025, career news in hindi, patna news, patna news in hindi, real time patna city news, real time news, patna news khas khabar, patna news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

करियर

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved