• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

नूरसराय क्षेत्र के दो अलग-अलग गांव में डूबने से दो लोगों की मौत

Two people died due to drowning in two different villages of Nursarai area - Nalanda News in Hindi

नालंदा। नूरसराय थाना क्षेत्र के परमानंद बीघा एवं किशुनपुर गांव में शनिवार को दो लोगों की डूबने से मौत हो गई। मृतकों की पहचान परमानंद बीघा गांव निवासी जमींदार प्रसाद के पुत्र (31) वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार के रूप एवं किशुनपुर गांव निवासी स्वर्गीय मनोहर मांझी के 74 वर्षीय पुत्र कामेश्वर मांझी के रूप में की गई है। घटना के संबंध में नीतीश कुमार के परिजन ने बताया कि युवक भैंस चराने के लिए नदी किनारे गया हुआ था। तभी उसका पैर फिसल गया और नदी में जा गिरा, इसके बाद से युवक शनिवार की शाम से लापता था। काफी खोजबीन की गई। बावजूद उसका कहीं अता पता नहीं चल सका। सुबह गोताखोरों की मदद से शव को पानी से बाहर निकाला गया।
जबकि कामेश्वर मांझी के परिजन ने बताया कि वह बकरी चराने के लिए शनिवार की शाम 4:00 बजे खेतों की ओर गए हुए थे। बकरियां घर लौट आई। इसके बाद घर के लोग कामेश्वर मांझी की खोजबीन करने लगे। अंधेरा होने की वजह से कहीं अता-पता नहीं चल सका। रविवार को गांव के बगल दरूआरा गांव के समीप आहार में शव उपलाया हुआ मिला। जिसके बाद घटना का खुलासा हुआ।
परिजन आशंका व्यक्त कर रहे हैं कि किसी काम को लेकर आहार के पास गए होंगे, पैर फिसलने की वजह से पानी में डूब कर मौत हो गई। वहीं इस मामले में नूरसराय थाना अध्यक्ष रजनीश कुमार ने बताया कि शव मिलने की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया गया है। दोनों ही मामले में यूडी केस दर्ज कर पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Two people died due to drowning in two different villages of Nursarai area
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: nalanda, drowning incident, parmanand bigha, kishunpur village, noorsarai police station, bihar, villages, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, nalanda news, nalanda news in hindi, real time nalanda city news, real time news, nalanda news khas khabar, nalanda news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved