नालंदा। नूरसराय थाना क्षेत्र के परमानंद बीघा एवं किशुनपुर गांव में शनिवार को दो लोगों की डूबने से मौत हो गई। मृतकों की पहचान परमानंद बीघा गांव निवासी जमींदार प्रसाद के पुत्र (31) वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार के रूप एवं किशुनपुर गांव निवासी स्वर्गीय मनोहर मांझी के 74 वर्षीय पुत्र कामेश्वर मांझी के रूप में की गई है।
घटना के संबंध में नीतीश कुमार के परिजन ने बताया कि युवक भैंस चराने के लिए नदी किनारे गया हुआ था। तभी उसका पैर फिसल गया और नदी में जा गिरा, इसके बाद से युवक शनिवार की शाम से लापता था। काफी खोजबीन की गई। बावजूद उसका कहीं अता पता नहीं चल सका। सुबह गोताखोरों की मदद से शव को पानी से बाहर निकाला गया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जबकि कामेश्वर मांझी के परिजन ने बताया कि वह बकरी चराने के लिए शनिवार की शाम 4:00 बजे खेतों की ओर गए हुए थे। बकरियां घर लौट आई। इसके बाद घर के लोग कामेश्वर मांझी की खोजबीन करने लगे। अंधेरा होने की वजह से कहीं अता-पता नहीं चल सका। रविवार को गांव के बगल दरूआरा गांव के समीप आहार में शव उपलाया हुआ मिला। जिसके बाद घटना का खुलासा हुआ।
परिजन आशंका व्यक्त कर रहे हैं कि किसी काम को लेकर आहार के पास गए होंगे, पैर फिसलने की वजह से पानी में डूब कर मौत हो गई। वहीं इस मामले में नूरसराय थाना अध्यक्ष रजनीश कुमार ने बताया कि शव मिलने की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया गया है। दोनों ही मामले में यूडी केस दर्ज कर पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।
लोकसभा में अखिलेश यादव बोले, 'संभल में भाईचारे को गोली मारने का काम हुआ'
केंद्र ने राज्यों को विशेष सहायता के रूप में 50,571 करोड़ रुपये किए जारी
यूक्रेन के साथ अमेरिका, वाशिंगटन की कीव को 725 मिलियन डॉलर की अतिरिक्त सैन्य सहायता देने की घोषणा
Daily Horoscope