नालंदा, बिहार शरीफ। नालंदा जिले के धोबी गली खंदक पर एक 3 साल का बच्चा, सूर्यांशु कुमार, रहस्यमय ढंग से लापता हो गया है। परिजनों का आरोप है कि आंगनबाड़ी सेविका सुमिता कुमारी और सहायिका कंचन देवी ने बच्चे को चोरी या बेचने का प्रयास किया है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सूचना के मुताबिक लापता बालक का नाम सूर्यांशु कुमार, पुत्र संतोष कुमार, धोबी गली खंदक, बिहार शरीफ से लापता हुआ है। परिजनों ने बताया कि आंगनबाड़ी सेविका सुमिता कुमारी मंगलवार को बच्चे को घर से लेकर गई थी लेकिन उसे घर नहीं पहुंचाया। इसके बाद से बच्चा लापता है। इस पर आक्रोशित परिजनों और स्थानीय लोगों ने खंदक पर सड़क पर टायर जलाकर आग लगा दी, जिससे यातायात ठप हो गया।
आंगनबाड़ी कर्मचारी सुमिता कुमारी ने बताया कि उन्होंने बच्चे को छुट्टी के बाद घर पहुंचा दिया था। सहायिका कंचन देवी ने दावा किया कि सूर्यांश छुट्टी के बाद पहले ही घर छोड़ चुका था और बच्चे के चोरी या बेचने का आरोप बेबुनियाद है।
पुलिस ने लापता बच्चे की तलाश के लिए स्थानीय सीसीटीवी फुटेज की जांच और लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस ने स्थानीय लोगों को समझाने का प्रयास किया है और जल्द ही मामले का समाधान निकालने की कोशिश की जा रही है।
कांग्रेस शासित राज्यों में पैसा आने का हिसाब, लेकिन जाने का नहीं : जेपी नड्डा
पीएम किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त से यूपी के 2.25 करोड़ से अधिक किसान होंगे लाभान्वित
राहुल गांधी का नेता प्रतिपक्ष बनना देश पर एक 'श्राप' : किरेन रिजिजू
Daily Horoscope