• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

बिहार: मुजफ्फरपुर में जहरीली शराब पीने से मौत के मामले में 2 अलग-अलग मामले दर्ज, 33 नामजद

Bihar: 2 separate cases registered in Muzaffarpur in connection with death by drinking spurious liquor, 33 nominated - Muzaffarpur News in Hindi

मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में पिछले सप्ताह जहरीली शराब पीने से आधा दर्जन लोगों की मौत के मामले में दो अलग-अलग मामले दर्ज कराए गए हैं। इस मामले में अब तक छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है जबकि कई लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि रविवार को सरैया थाना के निलंबित थाना प्रभारी कमालुद्दीन के बयान पर दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज किए गए हैं। उन्होंने बताया कि रूपौली में हुई मौतों को लेकर दर्ज प्राथमिकी में 20 को नामजद और अन्य अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है जबकि सिउड़ी में हुई मौतों के लिए अलग दर्ज प्राथमिकी में 13 लोगों को नामजद और अन्य अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है। अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ)े राजेश शर्मा ने बताया कि दो अलग-अलग दर्ज प्राथमिकी के आलोक में अब तक छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
इस बीच, इन इलाकों में पुलिस द्वारा शराब कारोबार को लेकर लगातार छापेमारी की जा रही है। इधर, सूत्रों का कहना है कि अभी भी कई पीड़ित लोगों को इलाज चल रहा है।
गौरतलब है कि पंचायत चुनाव में एक प्रत्याशी के विजय होने के बाद शराब पार्टी का आयोजन किया गया था, जिसमें कई लोगों ने शराब पी थी। इसके बाद लोगों की तबियत खराब होने लगी थी। घटनास्थल से पुलिस ने शराब की बोतलें और कुछ होम्योपैथिक दवाएं भी बरामद की थी।
उल्लेखनीय है कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी है, लेकिन प्रतिदिन किसी न किसी जिले से शराब बरामदगी की खबर आती है।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Bihar: 2 separate cases registered in Muzaffarpur in connection with death by drinking spurious liquor, 33 nominated
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: bihar, muzaffarpur, death cases due to drinking spurious liquor, 2 separate cases registered, 33 nominated, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, muzaffarpur news, muzaffarpur news in hindi, real time muzaffarpur city news, real time news, muzaffarpur news khas khabar, muzaffarpur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved