मुजफ्फरपुर । बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के कटरा थाना क्षेत्र से पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से हैंड ग्रेनेड सहित कई हथियार भी बरामद किए गए हैं। पुलिस गिरफ्तार अपराधियों की नक्सली गतिविधि में शामिल होने के बारे में भी जानकारी जुटाने में लग गई है। मुजफ्फरपुर (पूर्वी) के पुलिस उपाधीक्षक मनोज पाण्डेय ने गुरुवार को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने बुधवार की रात धनौर गांव में छापेमारी कर एक देशी पिस्तौल, एक हैंडग्रेनेड, एक राइफल, तीन गोली और दो मोबाईल के साथ तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने कहा कि गिरफ्तार अपराधियों की पहचान शिवशंकर साह, फुलेस्वर साहनी और संतोष शाह के नाम से हुई है।
उन्होंने कहा कि गिरफ्तार लोगों से पूछताछ की जा रही है। उन्होंने आशंका जताते हुए कहा कि गिरफ्तार अपराधियों का संबंध नक्सलियों से भी हो सकता है, जिसकी जांच पुलिस कर रही है। अपराधियों के पास से हैंडग्रेनेड मिलने से पुलिस भी गहन पूछताछ कर रही है।
--आईएएनएस
तुर्की, सीरिया में भीषण भूकंप से 1800 से अधिक लोगों की मौत..खबर सहित तस्वीरें
प्रधानमंत्री ने 11 राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों में 20 प्रतिशत इथेनॉल मिश्रित पेट्रोल लॉन्च किया
दिल्ली के एलजी ने सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में डीएसएसएसबी के जरिए भर्ती को मंजूरी दी
Daily Horoscope