मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में दिनदहाड़े शहर के बीच अपराधियों ने बिल्ला नाम के शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना से आक्रोशित लोगों ने सडक़ जाम कर दिया। जाम हटाने के लिए पुलिस को लाठियां चलानी पडी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मुजफ्फरपुर शहर के काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के सतपुरा में एक शख्स की हत्या कर दी गई। शख्स की पहचान मोहम्मद नाशिम उर्फ बिल्ला के रूप में हुई। परिजनों ने बताया कि घर के पास ही नाशिम को लगभग छह गोलियां लगी थीं।
स्थानीय लोगों ने शव को सडक़ पर ही रखकर जाम कर दिया। सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में पुलिस की टीम पहुंची। बाद में जाम को हटवाया गया, इस दौरान पुलिस को लाठियां चलानी पड़ी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बता दे, इससे पहले मुजफ्फरपुर में पूर्व मेयर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। बीते सितंबर महीने में बेखौफ अपराधियों ने समीर कुमार और उनके ड्राइवर पर एके-47 से अंधाधुंध फायरिंग कर दी थी।
कर्नाटक में रेप के बाद नाबालिग की मौत
मेरठ में बेटे व बेटी की हत्या के आरोप में महिला व प्रेमी गिरफ्तार
मंदिर से मूर्तियां चोरी की घटना का खुलासा, मूर्ति चोर अष्ट धातु की चार मूर्तियों और सिहासन समेत गिरफ्तार
Daily Horoscope