मुंगेर। श्रीकृष्ण सेतू पर मोटर साईकिल और स्कार्पियो कि टक्कर में मोटर साईकिल चालक संजीत कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक बंगलवा का रहने वाला है और ड्यूटी पर महेशखुट जाने के क्रम में ये हादसा हुआ। मृतक प्राईवेट फाइनेंस कम्पनी में शाखा प्रबंधक के पद पर कार्यरत था।
बता दें कि श्रीकृष्ण सेतू इन दिनों दुर्घटनाओं का केन्द्र बन गया है आए दिन इस पुल पर दुर्घटनाएं होती रहती हैं।
धरहरा थाना क्षेत्र के बंगलवा निवासी संजीत कुमार सुबह सुबह अपनी पल्सर बाइक से ड्यूटी पर खगड़िया जिला के महेशखूट जा रहा था तभी श्रीकृष्ण सेतू पर खगड़िया कि ओर से आ रही एक स्कॉर्पियो का टायर फट गया जिससे ड्राइवर का संतुलन बिगड़ गया और उसने संजित की पल्सर बाइक को जबरदस्त टक्कर मार दी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जिससे उसकी गाड़ी के परखच्चे उड़ गए और संजीत सड़क कि सेफ्टी वॉल की दूसरी ओर उछल गया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वाहन का चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भिजवाया।
महायुति में बनी सहमति, फडणवीस होंगे सीएम, अजित पवार और शिंदे डिप्टी सीएम
अमेरिकी राष्ट्रपति ने बेटे को किया माफ, भारत में विशेषज्ञों ने बताया दोहरा चरित्र
पीएम मोदी के साथ ‘द साबरमती रिपोर्ट’ देखना मेरे लिए बेहद खास अनुभव : विक्रांत मैसी
Daily Horoscope