• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

मुंगेर में 110 फीट गहरे बोरवेल में गिरी बच्ची को बाहर निकाला

मुंगेर। बिहार के मुंगेर जिले में 110 फीट गहरे बोरवेल में गिरी तीन साल की सना को सुरक्षित बचाकर बाहर निकाल लिया गया है। कई घंटों की चली लंबी मशक्कत के बाद राहत-बचाव दल ने बच्ची को बाहर निकाल लिया गया है।
सीसीटीवी में सबसे पहले सना का हाथ दिखा और बोरवेल में पाइप के माध्यम से ऑक्सिजन पहुंचाने के साथ ही उसे बाहर निकालने के लिए खुदाई जारी रखी। एनडीआरएफ और सेना की टीम भी मौके पर पहुंचकर कामयाबी हासिल की है।

मिली जानकारी के अनुसार, मुंगेर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में मुर्गियाचक मोहल्ले में मंगलवार दोपहर को खेलते-खेलते तीन साल की सना 110 फीट गहरे बोरवेल में गिर गई। परिजनों और स्थानीय लोगों ने काफी प्रयास करके बच्ची को निकालने की कोशिश की गई।
प्रयास में सफल नहीं होने के बाद पुलिस को सूचना दी गई।

पुलिस मौके पर पहुंचकर एसडीआरएफ को सूचना दी। एसडीआरएफ के संजीव कुमार ने बताया कि बच्ची तक ऑक्सिजन पहुंचाई गई। सना और नीचे नहीं गिरे, इसके लिए हमने लोहे का रॉड डाला था। क्योंकि जिंदगी और मौत की जद्दोजहद में आखिरकार जीत जिंदगी की हुई और 31 घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन को सफलता हासिल हुई।

राज्य आपदा राहत बल (एसडीआरएफ), राष्ट्रीय आपदा राहत बल (एनडीआरएफ) और सेना ने सना को आखिर सही-सलामत बोरवेल से बाहर निकाल ही लिया। एक मां की फरियाद और हजारों लोगों की सलामती के लिए मांगी दुआ आखिर कबूल हुई। मासूम सना को जिंदा रखा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Healthy girl rescued from 110 feet deep borewell
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: sana rescued, 110 feet deep borewell, munger, munger news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved