मुंगेर। लगातार जिले में मूसलाधार बारिश की वजह से एशिया का सबसे बड़ा रेल इंजन कारखाना जमालपुर जलमग्न हो गया। जिस कारण से कार्यरत रेल कर्मचारियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा जबकि वहीं उत्पादन क्षमता भी बाधित हो गया।
बताते चलें कि कारखाना के वीआरएस 2 एवं 1, एमटीएस शॉप, बीएसटी शॉप, डीपीएस शॉप सहित अन्य स्वास्पो में मूसलाधार बारिश की वजह से जलमग्न हो गया और कार्यरत रेल कर्मचारी विवश दिखे। वही कारखाना का जर्जर सेट होने की वजह से बरसात सिर छुपाने की ही जगह नहीं मिली और बाध्य होकर रेल कर्मचारी भीग भीग कर काम करते देखे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
वही रेल कारखाना के रेलवे यूनियन के नेताओं ने बताया कि शॉप के छत की ऊपरी हिस्सा जर्जर होने की वजह से बारिश होने की वजह से पूरा कारखाना में जल मग्न हो गया है। उन्होंने बताया कि इस दौरान हम सभी रेल कर्मचारी शॉप में पानी आ जाने की वजह से दूसरा जगह जाना पड़ा।
कांग्रेस और उसके साथी आदिवासियों को कभी ऊंचाई पर नहीं देख सकते : पीएम मोदी
ईमानदारी से चुनाव होने पर महाराष्ट्र में कांग्रेस गठबंधन की बनेगी सरकार : राशिद अल्वी
दिल्ली में कानून व्यवस्था का बुरा हाल : अरविंद केजरीवाल
Daily Horoscope