• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

बिहार: पहले चरण के मतदान से पहले बड़ा उलटफेर, मुंगेर से जन सुराज के प्रत्याशी भाजपा में शामिल ‎

Bihar: Major upset ahead of first phase of voting, Jan Suraj Party candidate from Munger joins BJP - Munger News in Hindi

मुंगेर । बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान गुरुवार को होना है। उससे ठीक एक दिन पहले मुंगेर विधानसभा क्षेत्र में बड़ा उलटफेर देखने को मिला, जहां जन सुराज पार्टी के प्रत्याशी संजय सिंह ने अचानक पार्टी छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया। ‎ ‎ जन सुराज के प्रत्याशी संजय सिंह ने बुधवार को भाजपा प्रत्याशी कुमार प्रणय की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान भाजपा नेताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। ‎‎इस कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष अरुण पोद्दार, जिला प्रभारी विकास सिंह, क्षेत्रीय प्रभारी राजेश झा क्षत्रिय, प्रीति सिंह सहित एनडीए के कई शीर्ष नेता मौजूद रहे। ‎ ‎भाजपा में शामिल होने के बाद संजय सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही बिहार और देश का विकास संभव है। जन सुराज की सोच अच्छी थी, लेकिन जनता भाजपा के विकास मॉडल पर भरोसा करती है। ‎
‎उन्होंने कहा कि अब वे भाजपा प्रत्याशी कुमार प्रणय के साथ मिलकर उनकी जीत सुनिश्चित करेंगे और मिलकर मुंगेर का विकास करेंगे। इस कदम से मुंगेर में चुनावी समीकरण पूरी तरह बदल सकते हैं। ‎स्थानीय लोगों की मानें तो यहां का मुकाबला त्रिकोणात्मक बना हुआ था, लेकिन जन सुराज के प्रत्याशी के भाजपा में शामिल होने के बाद एनडीए और महागठबंधन में आमने-सामने की लड़ाई है। ‎
‎इससे पहले अक्टूबर में जन सुराज के तीन उम्मीदवारों ने नाम वापस ले लिए थे। ये उम्मीदवार दानापुर, ब्रह्मपुर और गोपालगंज क्षेत्र से थे। ‎इस चुनाव में मुख्य मुकाबला नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले एनडीए और तेजस्वी यादव के नेतृत्व वाले महागठबंधन के बीच माना जा रहा है। हालांकि कई क्षेत्रों में जन सुराज और एआईएमआईएम के प्रत्याशी भी पूरा जोर लगा रहे हैं। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 18 जिलों के 121 विधानसभा क्षेत्रों में मंगलवार की शाम चुनाव प्रचार थम गया है। गुरुवार को मतदान होना है। ‎ ‎
--आईएएनएस ‎

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Bihar: Major upset ahead of first phase of voting, Jan Suraj Party candidate from Munger joins BJP
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: bjp, jan suraj party, munger, bihar, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, munger news, munger news in hindi, real time munger city news, real time news, munger news khas khabar, munger news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved