मुंगेर। अवैध हथियारों की मंडी के नाम से पूरे देश में प्रचलित मुंगेर में पुलिस के लाख प्रयास के बावजूद हथियार निर्माता हथियारों ने निर्माण में लगे है। मुंगेर पुलिस के स्पेशल सेल को यह गुप्त सूचना मिला की वासुदेवपुर थाना क्षेत्र के नयागांव निवासी मो. जावेद के घर हथियार बनाने का बड़ा कारखाना संचालित है। जहां वृहद पैमाने पर पिस्टल के सारे पार्ट लेथ मशीन से बना अन्य अवैध हथियार निर्माताओं को फिनिशिंग के लिए भेजा जाता है।
पुलिस के मुताबिक इसके बाद स्पेशल सेल के द्वारा कई दिनों तक उस घर की रेकी की गई। जिसमें पता चला के उस घर में लेथ मशीन के माध्यम से पिस्टल के पार्ट बनाए जा रहे है। ये सारा काम घर के बाहर सीसीटीवी कैमरे की सुरक्षा घेरे में किया जा रहा था। ताकि जैसे ही कोई उस घर की तरफ गली में कोई घुसे तो उसे कैमरे के माध्यम से देखकर पिस्टल बनाने के कार्य में जुटे निर्माताओं को आगाह किया जा सके। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उसके बाद पुलिस के द्वारा सबसे पहले सिविल ड्रेस में उस घर में दबिश दी गई और उसके तुरंत बाद पहले से छापेमारी के लिए तैयार वासुदेवपुर और अन्य थानों की पुलिस ने तुरंत उस घर को घेर छापेमारी शुरू किया तो पुलिस भी दंग रह गई कि कैसे छोटे सी जगह में लेथ मशीन लगाकर कई कारीगरों के द्वारा वहां अवैध हथियारों का निर्माण किया जा रहा है।
पुलिस ने मुख्य आरोपी मो जावेद सहित 6 को गिरफ्तार करते हुए लेथ मशीन, 18 अर्धनिर्मित पिस्टल, बेस मशीन और हथियार बनाने में उपयोग आने वाले ढेरों समान को बरामद किया। मुंगेर एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि इस कारखाने पे पुलिस की काफी दिनों से निगाह थी। पूरे तहकीकात के बाद वहां छापेमारी अभियान चलाया गया। साथ ही बताया कि इस पूरे कारखाने को तीसरी आंख के पहरेदारी में संचालित किया जा रहा था। अब पुलिस इन निर्माताओं के अपराधिक इतिहास को खंगाल रही है।
फ्लैट में दबिश देकर 6 बदमाशों को पकड़ा, पुलिस पर फायरिंग, मादक पदार्थ तस्करी सहित कई मामलों में है वांछित
बारां जिले में छीपाबडौद पुलिस की कार्रवाई : 233 ग्राम स्मैक सहित एक आरोपी गिरफ्तार
चुरू पुलिस ने 25 हजार रुपये इनामी शूटर को किया गिरफ्तार, होटल सनसिटी पर फायरिंग मामले में था वांछित
Daily Horoscope