• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

मुंगेर में सीसीटीवी कैमरे की सुरक्षा घेरे में चल रहा था हथियार बनाने का काला कारोबार

The illegal business of making weapons was going on in Munger under the security cover of CCTV cameras - Munger News in Hindi

मुंगेर। अवैध हथियारों की मंडी के नाम से पूरे देश में प्रचलित मुंगेर में पुलिस के लाख प्रयास के बावजूद हथियार निर्माता हथियारों ने निर्माण में लगे है। मुंगेर पुलिस के स्पेशल सेल को यह गुप्त सूचना मिला की वासुदेवपुर थाना क्षेत्र के नयागांव निवासी मो. जावेद के घर हथियार बनाने का बड़ा कारखाना संचालित है। जहां वृहद पैमाने पर पिस्टल के सारे पार्ट लेथ मशीन से बना अन्य अवैध हथियार निर्माताओं को फिनिशिंग के लिए भेजा जाता है। पुलिस के मुताबिक इसके बाद स्पेशल सेल के द्वारा कई दिनों तक उस घर की रेकी की गई। जिसमें पता चला के उस घर में लेथ मशीन के माध्यम से पिस्टल के पार्ट बनाए जा रहे है। ये सारा काम घर के बाहर सीसीटीवी कैमरे की सुरक्षा घेरे में किया जा रहा था। ताकि जैसे ही कोई उस घर की तरफ गली में कोई घुसे तो उसे कैमरे के माध्यम से देखकर पिस्टल बनाने के कार्य में जुटे निर्माताओं को आगाह किया जा सके।
उसके बाद पुलिस के द्वारा सबसे पहले सिविल ड्रेस में उस घर में दबिश दी गई और उसके तुरंत बाद पहले से छापेमारी के लिए तैयार वासुदेवपुर और अन्य थानों की पुलिस ने तुरंत उस घर को घेर छापेमारी शुरू किया तो पुलिस भी दंग रह गई कि कैसे छोटे सी जगह में लेथ मशीन लगाकर कई कारीगरों के द्वारा वहां अवैध हथियारों का निर्माण किया जा रहा है।
पुलिस ने मुख्य आरोपी मो जावेद सहित 6 को गिरफ्तार करते हुए लेथ मशीन, 18 अर्धनिर्मित पिस्टल, बेस मशीन और हथियार बनाने में उपयोग आने वाले ढेरों समान को बरामद किया। मुंगेर एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि इस कारखाने पे पुलिस की काफी दिनों से निगाह थी। पूरे तहकीकात के बाद वहां छापेमारी अभियान चलाया गया। साथ ही बताया कि इस पूरे कारखाने को तीसरी आंख के पहरेदारी में संचालित किया जा रहा था। अब पुलिस इन निर्माताओं के अपराधिक इतिहास को खंगाल रही है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-The illegal business of making weapons was going on in Munger under the security cover of CCTV cameras
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: munger, weapon manufacturing, police efforts, illegal weapons market, special cell, secret information, large weapon manufacturing factory, mohammad javed, nayagaon, vasudevpur police station area, lathe machines, pistol parts, sent for finishing, crime news in hindi, crime news, munger news, munger news in hindi, real time munger city news, real time news, munger news khas khabar, munger news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

क्राइम

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved