• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

एनडीए के पक्ष में माहौल बनाना हमारा मकसद, जनता चुनेगी विकास वाली सरकार - उपेंद्र कुशवाहा

Our aim is to create an atmosphere in favour of NDA, people will choose a government that will work for development - Upendra Kushwaha - Motihari News in Hindi

मोतिहारी, । राष्ट्रीय लोक मोर्चा प्रमुख और राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने 'बिहार यात्रा' के दौरान दावा किया कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में एक बार फिर से राज्य में एनडीए की सरकार बनेगी।
मोतिहारी पहुंचे उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि 'बिहार यात्रा' के दौरान हम ऐसे वातावरण का निर्माण कर रहे हैं कि जो काम करने वाली सरकार है, उसे जनता फिर दोबारा सेवा करने का मौका दे। राज्य को बर्बादी की कगार पर पहुंचाने वाले लोगों से हम जनता को सतर्क करने का काम कर रहे हैं। बिहार यात्रा के माध्यम से हमारा लक्ष्य बिहार के विभिन्न जिलों का दौरा करना, जनता से जुड़ना, पार्टी के सदस्यों के साथ बातचीत करना और उनकी राय जानना है। साथ ही संगठन को मजबूती देना हमारी प्राथमिकता है। साल 2025 में बिहार में एनडीए की सरकार एक बार फिर से बनने जा रही है।

सीएम नीतीश कुमार की यात्रा को लेकर उन्होंने कहा कि वह ऐसे पहले मुख्यमंत्री हैं, जो जमीन पर जाकर जानकारी जुटाने का काम कर रहे हैं। एक दो सीएम को छोड़ दें तो कोई ऐसा बिहार में मुख्यमंत्री नहीं हुआ, जो विकास कार्यों की निगरानी जमीनी स्तर पर जाकर कर रहा हो। सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन का जनता से फीडबैक लेंगे। इसके साथ जहां सुधार की जरूरत महसूस होगी वहां सुधार भी करेंगे। विपक्ष का काम केवल विरोध के नाम पर विरोध करना है, लेकिन सीएम नीतीश कुमार की यह अच्छी पहल है।

दरअसल, मीडियाकर्मियों से बात करते हुए राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की 15 दिसंबर से शुरू हो रही 'महिला संवाद यात्रा' पर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि इसके लिए जनता का बहुत पैसा खर्च किया जा रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की 'महिला संवाद यात्रा' के लिए 250 करोड़ रुपये का बजटीय आवंटन किया गया है। यह राज्य के लोगों के हितों के खिलाफ है।

--आईएएनएस


ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Our aim is to create an atmosphere in favour of NDA, people will choose a government that will work for development - Upendra Kushwaha
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: upendra kushwaha, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, motihari news, motihari news in hindi, real time motihari city news, real time news, motihari news khas khabar, motihari news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved