मोतिहारी । बिहार में अपराधियों पर लगाम लगाने को लेकर लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसी के तहत पूर्वी चंपारण जिले की पुलिस ने अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए 'ऑपरेशन क्लीन' अभियान शुरू किया है। पुलिस के इस अभियान का असर अब अपराधियों में दिखने लगा है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुलिस के आंकड़ों पर गौर करें तो पिछले 30 दिनों में 26 इनामी अपराधियों ने अदालत में सरेंडर कर दिया, जबकि 28 इनामी अपराधियों की गिरफ्तरी की गई है। जिला पुलिस द्वारा फरार अपराधियों को इस माह के अंत तक सरेंडर करने के लिए अल्टीमेटम भी दिया गया है। सरेंडर नहीं करनेवाले अपराधियों की संपत्ति को पूर्वी चंपारण (मोतिहारी) पुलिस अदालत के आदेश के बाद कुर्की जब्ती की कार्रवाई भी कर रही है।
मोतिहारी के पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने बीते नवंबर महीने में जिलेभर के 217 अपराधियों पर इनाम घोषित करते हुए सूची जारी की थी। इनमें हत्या, लूट, डकैती, दुष्कर्म, दहेज हत्या, आर्म्स एक्ट और हत्या के प्रयास जैसे जघन्य वारदात में संलिप्त अपराधियों को शामिल किया गया था।
इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक ने अभियान का नाम 'ऑपरेशन क्लीन' रखा था। जिलेभर के थानों की पुलिस के अलावा डीआईयू (डिस्ट्रिक्ट इंटेलिजेंस यूनिट) और एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) को इसकी सूची सौंपी गई और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए ऑपरेशन शुरू किया गया।
पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात आईएएनएस को बताते हैं, " वैसे फरार अपराधी, जिनके यहां पुलिस के द्वारा कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जा चुकी है, उनकी संपत्ति का आकलन करा कर जब्त करने की कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए गए हैं।"
पुलिस का यह कदम अपराधियों को कानून के सामने आत्मसमर्पण करने के लिए मजबूर करने के साथ ही यह संदेश भी देता है कि अपराध से अर्जित संपत्ति सुरक्षित नहीं रहेगी। मोतिहारी पुलिस की इस सक्रियता से जिले में अपराधियों के बीच खलबली मची हुई है और अपराधियों के सरेंडर करने की संख्या लगातार बढ़ रही है। पुलिस प्रशासन की इस सख्त कार्रवाई से यह साफ संदेश गया है कि अपराधी चाहे जितनी भी कोशिशें करें, पुलिस उनकी हर एक चाल को नाकाम कर देगी।
पुलिस अधीक्षक कहते हैं कि पुलिस के इस अभियान का परिणाम है कि स्थानीय जनता में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ रहा है। लोग अब पुलिस के साथ सहयोग करने को तत्पर हैं और पुलिस को सूचना देने में भी आगे आ रहे हैं। इसके परिणामस्वरूप अपराधियों को पकड़ने में मदद मिल रही है।
उन्होंने दावा करते हुए कहा कि मोतिहारी पुलिस का 'ऑपरेशन क्लीन' अभियान न केवल अपराधियों के लिए एक चेतावनी है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि बिहार पुलिस अब अपराधियों को उनकी करतूतों के लिए कड़ी सजा दिलवाने के लिए पूरी तरह से सक्रिय हो चुकी है। उन्होंने कहा कि इस अभियान से न केवल मोतिहारी में बल्कि पूरे बिहार में अपराध की दर में कमी ला सकती है।
--आईएएनएस
कांग्रेस सांसद राकेश राठौर पर महिला ने लगाया यौन शोषण का आरोप, मामला दर्ज
मुंबई: छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर 2.55 करोड़ का सोना और हीरे जब्त, तीन गिरफ्तार
गाजियाबाद : पुलिस ने किया गोकशी करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार, गैंगस्टर समेत कई मुकदमे हैं दर्ज
Daily Horoscope