मधुबनी । बिहार के मधुबनी जिले के बेनीपट्टी थाना क्षेत्र में होली पर्व की खुशी मातम में बदल गई जब दो भाइयों सहित तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बेनीपट्टी थाना के महमदपुर गांव में सोमवार की शाम अंधाधुंध हुई फायरिंग में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। इस घटना में तीन लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की भी सूचना है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक और बेनीपट्टी के थाना प्रभारी राजेश कुमार रंजय ने मंगलवार को बताया कि प्रथम ²ष्टया मामला भूमि विवाद का लगता है, लेकिन जांच के बाद ही पूरा मामला सामने आएगा। उन्होंने कहा कि मृतकों की पहचान राणा सिंह, रणविजय सिंह और वीरू सिंह के रूप में हुई है। सभी एक ही परिवार के हैं।
उन्होंने कहा कि घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस वारदात के बाद से गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पूरे मामले की जांच के लिए एक टीम का गठन किया गया है।
--आईएएनएस
काशी में पीएम मोदी, मिनी रोड शो में लोगों से की मुलाकात, क्रिकेट स्टेडियम का तोहफा दिया
नई संसद को 'मोदी मल्टीप्लेक्स' बताने पर भड़के गिरिराज ने इंदिरा गांधी स्मारक वापस लौटाने की मांग की
राहुल ,खड़गे ने सीएम गहलोत के साथ जयपुर में नए कांग्रेस कार्यालय की आधारशिला रखी
Daily Horoscope