अनुज के पिता को भी आशा है कि अब जल्द ही भव्य राम मंदिर का
निर्माण हो जाएगा। वह कहते हैं कि यह हमारी ही नहीं पूरे देश की इच्छा थी।
राम मंदिर निर्माण हो और शांति बनी रहे। 300 घरों वाले इस गांव में
अनुज के पड़ोसियों की भी खुशी का ठिकाना नहीं है। अनुज के पड़ोसी भी अनुज
की कारगुजारी पर गर्व कर रहे हैं। पड़ोसी अनिल कुमार झा आईएएनएस से कहते
हैं, "अयोध्या का मिथलांचल से पुराना संबंध है। मिथिला की सीता अयोध्या की
बहू थीं। आज इस मौके पर भी अयोध्या का रिश्ता मिथिलांचल से भगवान ने जोड़े
रखा। अनुज प्रारंभ से ही सामाजिक और अपने दायित्वों का निर्वाह करने वाले
थे, आज भी उन्होंने अपने दायित्वों का निर्वाह किया। अब जल्द ही राम मंदिर
का निर्माण होगा।"
गांव के श्याम चंद्र साहू और मदन मोहन झा ने भी अनुज के कार्यो की प्रशंसा की। अनुज
कुमार झा 2009 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी हैं। उनके
बडे भाई पंकज झा शिक्षक हैं, वहीं दूसरे भाई नीरज झा केंद्रीय जांच ब्यूरो
(सीबीआई) के अधिकारी है। तीसरे भाई धीरज झा की पत्नी अंजना देवी सिमरा
पंचायत की मुखिया हैं, और चौथे भाई सूरज झा सीआरपीएफ में डिप्टी कमांडेंट
हैं।
पिता हिदुस्तान स्टील वर्क्स, बोकारो से सेवानिवृत्त हो चुके हैं। अनुज और सूरज साथ में ही पढ़ाई करते थे। धीरज
कहते हैं, "किसी भी अधिकारी के लिए ऐसी चुनौती सबसे बड़ी होती है और जब उस
चुनौती को सफलतापूर्वक निभाया जाता है, तो गांव और समाज को भी खुशी होती
है। बस अब इस गांव की ही नहीं, पूरे देश की इच्छा है कि जल्द भव्य राममंदिर
बने।"
--आईएएनएस
दोनों पक्ष मिल-बैठकर समाधान निकाल सकें तो अच्छा होगा : कृषि मंत्री तोमर
केंद्रीय मंत्री जावडेकर ने बताया- क्यों खास है इस बार का इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया?
सीबीआई ने बैंकों को धोखा देने के लिए 2 कंपनियों पर मामला दर्ज किया
Daily Horoscope