किशनगंज । बिहार के किशनगंज में सोमवार को एक यात्री बस में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया। बस का ड्राइवर और कंडक्टर मौके से फरार है। हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
समीर ट्रैवल की एक यात्री बस सिलीगुड़ी से पूर्णिया की ओर जा रही थी। रास्ते में अचानक उसमें आग लग गई। बस में 35 से अधिक लोग सवार थे। मौके से बस ड्राइवर, कंडक्टर समेत पूरा स्टाफ फरार हो गया।
बस में आग लगने की सूचना पर मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई।
दुर्घटनाग्रस्त बस के यात्रियों ने बताया कि बस से अचानक धुआं निकलता दिखाई दिया और कुछ ही देर में पूरी बस में आग लग गई। उन्होंने बताया कि बस में मौजूद उनका पूरा सामान जलकर खाक हो गया। इस बीच बस में आग लगने के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात रुक गया।
स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना टाउन थाना पुलिस को दी गई। मौके पर थाना अध्यक्ष संदीप कुमार फायर ब्रिगेड की टीम के साथ पहुंचे और आग पर काबू पाया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि घटनास्थल से सिर्फ 500 मीटर की दूरी पर फायर ब्रिगेड का स्टेशन है। इसके बावजूद फायर ब्रिगेड की गाड़ी को मौके पर पहुंचने में आधे घंटे का समय लगा। प्रशासन को इस मामले का संज्ञान लेना चाहिए। हादसे में किसी की जान भी जा सकती थी, लेकिन स्थानीय लोगों के सहयोग से सबको बचा लिया गया।
--आईएएनएस
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने की मुलाकात
प्रियंका गांधी ने अमित शाह से की मुलाकात, वायनाड के लिए वित्तीय सहायता की मांग
राहुल और प्रियंका गांधी निषेधाज्ञा तोड़ने के लिए आतुर हैं : दिनेश प्रताप सिंह
Daily Horoscope