ठाकुरगंज। किशनगंज में मोटर साइकिल के डिक्की को तोड़कर लाखों की लूट की घटना को दिनदहाड़े अंजाम दिया गया है। यह घटना रजिस्ट्री कार्यालय परिसर की बताई गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ठाकुरगंज प्रखंड क्षेत्र के रजिस्ट्री ऑफिस परिसर में एक मोटरसाइकिल की डिक्की को तोड़कर करीब ढाई लाख रुपए नकद के साथ-साथ जमीनी दस्तावेजों को लेकर बदमाश फरार हो गए। इससे पहले बाइक पर सवार दो बदमाश यहां आए और महिला को धक्का देकर नकदी एवं कागजात लूटकर फरार हो गए। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पीड़ित मो. अबू नाहिर ठाकुरगंज के पाठामारी का रहने वाला है। जिसने घटना के बाद ठाकुरगंज थाने में उक्त घटना की जानकारी देते हुए आवेदन देकर मामला दर्ज करवाया है। जहां दिए गए आवेदन में पीड़ित ने बताया है कि वो बैंक ऑफ बड़ौदा से 2.5 लाख रुपए की निकासी कर अवर निबंधन कार्यालय गया था। उसके साथ उनकी पत्नी भी थी जिसे वो बाइक के पास रखकर कार्यालय में कुछ काम से गया था। तभी दो बदमाश बाइक में सवार होकर आए और उनके पत्नी को धक्का देकर बाइक की डिक्की को तोड़कर उसमें रखे सभी रुपए और जमीनी दस्तावेजों को लेकर मौके से फरार हो गया है।
थाना अध्यक्ष मो. मकसूद असरफी ने बताया कि पीड़ित के द्वारा आवेदन दिया गया है। आवेदन के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। साथ ही पुलिस सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है जल्द ही आरोपियों को पुलिस के द्वारा पकड़ा जाएगा।
5600 करोड़ ड्रग्स मामला, वीरेंद्र बसोया के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने जारी किया लुकआउट नोटिस
अमेठी हत्याकांड के आरोपी को नोएडा STF ने जेवर टोल से दबोचा
फॉरेक्स ट्रेडिंग कंपनी के अकाउंट से अपने खाते में डॉलर किये ट्रांसफर, गुजरात व जालोर निवासी चार आरोपी गिरफ्तार
Daily Horoscope