कटिहार। 500 रुपये के लिए किए गए एक हैरान करने वाले हत्या के मामले को पुलिस ने आखिरकार सुलझा लिया। यह पूरी घटना कटिहार के आजमनगर थाना क्षेत्र के पलसा गांव की है, जहां 11 नवंबर को वासुदेव मंडल नामक व्यक्ति का शव एक तालाब में मिला। वासुदेव उस दिन बाजार गए थे, लेकिन देर रात तक घर वापस नहीं लौटे, जिससे परिवार में चिंता का माहौल था। 14 नवंबर को जब उनका शव तालाब में मिला, तो यह मामला पुलिस के पास आया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुलिस ने मामले की गुत्थी सुलझाने के लिए अपनी तकनीकी टीम की मदद ली। कटिहार एसपी वैभव शर्मा ने बताया कि मृतक वासुदेव मंडल अपने महिला मित्र पिंकी देवी के घर गए थे, और वहीं कुछ पैसों का लालच दो युवकों ने उनके जान के दुश्मन बना दिया। दरअसल, पिंकी देवी के घर के पास एक नाच-गाने का कार्यक्रम चल रहा था, जब वासुदेव मंडल लौट रहे थे, तो 19 साल का विष्णु ऋषि और एक बालक ने उनका पीछा किया। उन दोनों ने देखा कि वासुदेव के पास कुछ पैसे थे, और फिर उस लालच में उन्होंने मर्डर का प्लान बना लिया।
सुनसान रास्ते पर मौका देखकर दोनों ने वासुदेव मंडल पर कड़ा से बुरी तरह हमला किया, फिर उन्हें पानी में डुबोकर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से हत्या में इस्तेमाल किया गया कड़ा, गमछा और डंडा बरामद किया। विष्णु के पास से 500 रुपये भी मिले, और दोनों ने अपना अपराध कबूल कर लिया। इस हत्या का कारण चंद पैसों के लिए किया गया यह खौफनाक कदम था, जिसने एक जीवन को छीन लिया।
बिहार : गोपाल खेमका हत्याकांड में शामिल बदमाश राजा का एनकाउंटर,इसी ने शूटर को भेजे थे हथियार
ब्रिक्स की अध्यक्षता संभालने के लिए भारत तैयार, पीएम मोदी ने एजेंडा बताया
पीएम नेतन्याहू ने ईरान के परमाणु कार्यक्रम को बताया 'ट्यूमर', बोले- हमने उसे हटा दिया
Daily Horoscope