खगडिय़ा। बिहार के खगडिय़ा जिले के सीमावर्ती इलाके में देर रात अपराधियों और पुलिस की मुठभेड़ में पसराहा थाना के थाना प्रभारी आशीष कुमार की गोली लगने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं अन्य पुलिसकर्मी जख्मी हो गए। पुलिस अपराधी के मुठभेड़ की सूचना मिलते ही खगडिय़ा पुलिस अधीक्षक मीनू कुमारी, गोगरी एसडीपीओ प्रमोद कुमार झा समेत कई थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मुठभेड़ गंगा नदी के सलारपुर दियारा इलाके में हुई है जो अपराधियों का गढ़ रहा है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि देर रात पसराहा थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि सलारपुर दियारा में खगडिय़ा और नवगछिया इलाके से अपराधी जुटे हैं। पसराहा थाना प्रभारी आशीष कुमार पुलिस बल के साथ अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए निकल पड़े।
अपराधियों ने पुलिस के आने की सूचना मिलते ही ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद पुलिस की ओर से भी गोलीबारी की गई। मुठभेड़ में पसराहा थाना प्रभारी आशीष कुमार और कुछ जवान को गोली लगी। जिसमें पसराहा थाना प्रभारी की मौके पर ही मौत हो गई। मुठभेड़ में दो अपराधी के मारे जाने की भी सूचना है।
घटना के बाद कई थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची है। आशीष कुमार पहले भी अपराधियों के साथ मुठभेड़ में 2017 में मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में गोली लगने से घायल हो चुके थे। आशीष नक्सलियों के भी निशाने पर रहे थे। सूत्रों के मुताबिक, मुठभेड़ में दिनेश मुनि गिरोह शामिल है। दिनेश मुनि के खिलाफ दर्जनों केस दर्ज हैं।
'हर घर तिरंगा' अभियान- भाजपा नेताओं और सरकार के मंत्रियों ने अपने-अपने घरों पर लगाया तिरंगा और निकाली तिरंगा यात्रा
कांग्रेस अध्यक्ष पद की चुनाव प्रक्रिया इसी महीने शुरू, राहुल पर कोई स्पष्टता नहीं
गुजरात युवा कांग्रेस ने महंगाई, बेरोजगारी को लेकर केंद्र की आलोचना की
Daily Horoscope