• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

कोढ़ा गिरोह के अन्तर्राज्यीय 3 लुटेरो को पुलिस मुठभेड़ के दौरान किया गिरफ्तार

3 interstate robbers of Kodha gang arrested during police encounter - Katihar News in Hindi

कटिहार। कोतवाली पुलिस व स्वाट/सर्विलांस/साइबर ललितपुर की संयुक्त टीम की लूट के अभियोग में वाछिंत अभियुक्तों से हुई मुठभेड़, गोली लगने से अभियुक्तगण घायल हो गए। इसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के कब्जे से तीन अदद अवैध तमंचे मय जिन्दा/खोखा कारतूस व लूट में प्रयुक्त 2 मोसा व लूट के 3,07,930 रुपए बरामद किए। अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन कानपुर एवं पुलिस उप महानिरीक्षक झांसी, परिक्षेत्र झांसी के निर्देश के क्रम में पुलिस अधीक्षक ललितपुर मो मुश्ताक के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक जनपद ललितपुर अनिल कुमार एवं क्षेत्राधिकारी सदर अभय नारायण राय के निकट पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोतवाली पुलिस व स्वाट/सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा थाना कोतवाली पर पंजीकृत मु0अ0सं0 573/2024 धारा 309(4)/248/217(1) बीएनएस में अभियोग पंजीकृत किया गया है। पंजीकृत अभियोग में वांछित अभियुक्तों 1. अनुज कुमार, 2. चन्दन यादव, 3.वीरु कुमार को नहर पटरी के पास ग्राम दैलवारा रोड से पुलिस मुठभेड के दौरान गिरफ्तार किया गया । घटना का संक्षिप्त विवरण— वादी रोशन सिंह बुन्देला पुत्र वीर सिंह नि0 ग्राम रोड़ा थाना कोतवाली ललितपुर ने प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया गया कि वादी सेन्ट्रल बैंक से 1 लाख 70 हजार रूपये निकाल कर घर जा रहा था कि रास्ते में अज्ञात बाइक सवार व्यक्तियों द्वारा वादी का रूपयो से भरा हुआ बैग छीनकर/लूटकर ले जाने के सम्बन्ध में दिया गया था ।
सूचना के आधार पर थाना कोतवाली पुलिस द्वारा तत्काल सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था । घटना की गंभीरता व संवेदनशीलता को देखते हुए घटना के शीघ्र अनावरण हेतु 08 पुलिस टीमें जिसमें स्वाट टीम, सर्विलांस टीम, साइबर सेल टीम, थाना कोतवाली पुलिस व जनपद के अन्य चौकी क्षेत्र के इन्चार्जों को लगाया गया था जिसमें विभिन्न जनपदों के लगभग सैकड़ों से ज्यादा सीसीटीवी कैमरो की मदद ली गयी व कैमरों को कई हजार कि0मी0 के दायरों तक देखा गया । धरातलीय सूचना, जनपदीय कन्ट्रोल रूम के सीसीटीवी कैमरो की मदद से लूट की घटना कारित करने वाले अभियुक्तों के फुटेज प्राप्त हुए थे तथा मोसा की पहचान भी गयी और टीमों द्वारा अलग- अलग जनपदों में मोसा को ट्रेस किया गया तथा अभियुक्तों की पहचान व गिरफ्तारी की सूचना देने वाले को 25000 रुपए का इनाम घोषित किया गया था ।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-3 interstate robbers of Kodha gang arrested during police encounter
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: interstate, robbers, kodha, gang, arrested, police encounter, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, katihar news, katihar news in hindi, real time katihar city news, real time news, katihar news khas khabar, katihar news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved