कटिहार। बिहार में कटिहार के गदाई दियारा इलाके में 13 साल की उम्र की दो नाबालिग बच्चियों की हत्या का मामला सामने आया है। दो सगी चचेरी बहनों से पहले सामूहिक बलात्कार किया गया और इसके बाद उनकी हत्या कर दी गई। दो सगी चचेरी बहनें साथ में खेत में लौकी तोडऩे गई थीं, जिसके बाद दोनों लापता हो गईं। उनके परिवार को गुरूवार को खेतों में उनका शव मिला। आरोपियों ने गैंगरेप के बाद क्रूरता दिखाते हुए एक लड़की की दोनों आंखें फोड़ डालीं गईं। तो वहीं, दूसरी के प्राइवेट पार्ट्स धारदार हथियार से काट दिए।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुलिस के मुताबिक, बच्चियां कुछ अन्य लड़कियों के साथ, दोपहर 2 बजे के आसपास सब्जी तोडऩे गई थीं। जब वे रात तक नहीं लौटीं तो उनके माता-पिता, जो खेतिहर मजदूर हैं, चिंतित हो गए और उनकी तलाश करने लगे। पीडि़त माता-पिता ने मीडिया कर्मियों को बताया, ‘हमने पूरी रात उन्हें खोजा और गुरुवार को हमें खेतों में उनके शव मिले जिन पर उनके निजी अंग के साथ शरीर के कई भागों पर कट के निशान थे। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी के साथ बलात्कार के बाद हत्या कर दी गई है।
यहां तक कि ग्रामीणों को भी शक है कि लड़कियों का पहले सामूहिक बलात्कार किया गया और फिर उनकी हत्या कर दी गई। घटना से भडक़े ग्रामीणों ने दोषियों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की है। गडई दियारा अमदाबाद पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आता है। यह गंगा नदी के किनारे स्थित है और जिला मुख्यालय से नाव से वहां पहुंचने में तीन से चार घंटे लगते हैं। घटना की जानकारी मिलते ही स्टेशन हाउस ऑफिसर नरेश कुमार के नेतृत्व में अमदाबाद पुलिस टीम जल्द ही दियारा पहुंची और जांच शुरू की।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि, ‘पोस्टमॉर्टम के बाद ही हम यह बताने की स्थिति में होंगे कि बच्चियों को मारने से पहले उनके साथ बलात्कार किया गया था या नहीं।’ कटिहार के पुलिस अधीक्षक (एसपी) विकाश कुमार ने बताया कि ‘पीडि़तों के परिवार के सदस्यों द्वारा एफआईआर दर्ज कर ली गई है। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस सभी एंगल्स से मामले की जांच कर रही है। उन्होंने कहा, ‘नाबालिग बच्चियों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। ऑटोप्सी रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा और पुष्टि होगी कि लड़कियों के साथ बलात्कार हुआ था या नहीं।
5600 करोड़ ड्रग्स मामला, वीरेंद्र बसोया के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने जारी किया लुकआउट नोटिस
अमेठी हत्याकांड के आरोपी को नोएडा STF ने जेवर टोल से दबोचा
फॉरेक्स ट्रेडिंग कंपनी के अकाउंट से अपने खाते में डॉलर किये ट्रांसफर, गुजरात व जालोर निवासी चार आरोपी गिरफ्तार
Daily Horoscope