जहानाबाद। यहां हुलासगंज थाना की पुलिस गाड़ी द्वारा तीन युवकों को कुचलने की घटना से हड़कंप मच गया। यह दुर्घटना तब हुई जब तीनों युवक—विपिन कुमार, जगजीवन कुमार और शेखर कुमार—हुलासगंज बाजार से गया सड़क पर सुबह दौड़ने गए थे। तेज रफ्तार पुलिस गाड़ी ने इन्हें पीछे से टक्कर मार दी, जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में सभी को हुलासगंज समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से दो युवकों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए जहानाबाद सदर अस्पताल और फिर पटना के पीएमसीएच रेफर कर दिया गया।
घायल युवकों के परिजन पुलिस पर सीधा आरोप लगा रहे हैं कि यह घटना पुलिस की लापरवाही का नतीजा है। वहीं, हुलासगंज थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि पुलिस गश्ती के दौरान किसी अज्ञात वाहन ने युवकों को टक्कर मारी और पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। थानाध्यक्ष द्वारा इस मामले से खुद को दूर दिखाने की कोशिश की जा रही है, लेकिन परिजन इस पर सवाल उठा रहे हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जिले में सड़क दुर्घटनाओं की संख्या लगातार बढ़ रही है, जिनमें अधिकांश का कारण तेज रफ्तार और लापरवाही बताई जा रही है। हालांकि, इस मामले में पुलिस की भूमिका और वास्तविक घटना की सच्चाई पर स्पष्टता की आवश्यकता है, ताकि घायलों और उनके परिवारों को न्याय मिल सके।
भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया, सीरीज में 1-0 की बढ़त
महिला टी20 विश्व कप: भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से पीटा
हरियाणा में एग्जिट पोल अगर नतीजों में बदले तो कौन होगा कांग्रेस की ओर से सीएम का चेहरा, जानें कितने हैं दावेदार
Daily Horoscope