जहानाबाद। लोकसभा चुनाव में मतदान के दौरान मखदुमपुर विधानसभा क्षेत्र के खजपुरा मतदान केंद्र संख्या 101 पर उस समय अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया। जब बोगस वोट को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। इस दौरान एक पक्ष द्वारा दो राऊंड फायरिंग की गई। हालांकि इस गोलीबारी की घटना में कोई व्यक्ति हताहत नहीं हुआ है। लेकिन, कुछ देर तक अफरा-तफरी के कारण मतदान बाधित हो गया।
मौके पर मौजूद पुलिस जवान ने फायरिंग करने वाले युवक को पकड़ने का प्रयास किया। लेकिन, वह मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने के बाद जिले के अधिकारी और पुलिस पर भारी संख्या में पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं हथियार लहराते हुए उस युवक का वीडियो किसी ने अपने मोबाइल में कैद कर ली जो अब तेजी से वायरल हो रहा है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
घटना को लेकर प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि बोगस वोटिंग करने को लेकर विरोध किया गया तो इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया है। वहीं मौके पर मौजूद मखदुमपुर थाना अध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है और इस घटना में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। उनसे पूछताछ किया जा रहा है। घटना को अंजाम देने वाला युवक मौके से फरार है। घर की तलाशी ली गई है। हथियार लेकर या युवक फरार हो गया है गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है।
भारत ने कनाडा के प्रभारी उच्चायुक्त, समेत छह राजनयिकों को निष्काषित किया
भारत ने कनाडा से अपने उच्चायुक्त, अन्य राजनयिकों को वापस बुलाने का फैसला किया
एआई में सहयोग के लिए केंद्र ने की मेटा के साथ साझेदारी
Daily Horoscope