• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

हाजीपुर में भारत बंद के दौरान भीम आर्मी और एससी-एसटी मोर्चे के लोग सड़कों पर उतरे

People of Bhim Army and SC-ST Front took to the streets during Bharat Bandh in Hajipur - Hajipur News in Hindi

हाजीपुर । सुप्रीम कोर्ट द्वारा एससी एसटी आरक्षण में क्रीमी लेयर और आरक्षण के अंदर उपवर्गीकरण के फैसले के विरोध में अनुसूचित जाति और जनजाति मोर्चा और भीम आर्मी ने बुधवार को भारत बंद का आह्वान किया है।
इस बंद का असर हाजीपुर शहर में सुबह से ही देखने को मिल रहा है। प्रदर्शनकारियों ने नेशनल हाईवे पर जाम लगाकर और आगजनी कर बड़े पैमाने पर विरोध किया, जिससे सड़क पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।

भीम आर्मी के सक्रिय सदस्यों ने सड़क पर उतरकर इस बंद को सफल बनाने की कोशिश की। हाजीपुर के प्रमुख मार्गों जैसे राम आशीष चौक, जदुआ, भगवानपुर, बिदूपुर, महनार, देसरी, राजापाकर, और इंडस्ट्रियल इलाके में पूरी तरह जाम लग गया है। इस स्थिति के कारण स्थानीय यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है और छोटे-बड़े सभी प्रकार के वाहन इस जाम में फंस गए हैं।

भारत बंद के आह्वान पर वैशाली पुलिस प्रशासन ने भी तुरंत प्रतिक्रिया दी है। प्रशासन सभी चौक-चौराहों पर पैनी नजर रखे हुए है और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी तरह से अलर्ट है। जिलाधिकारी के निर्देश पर विभिन्न स्थानों पर मजिस्ट्रेट की तैनाती भी की गई है ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके और स्थिति को नियंत्रित किया जा सके।

प्रशासन ने बंद में शामिल लोगों को शांतिपूर्ण बंद करने को कहा है, अव्यवस्था बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

बता दें, यह भारत बंद और विरोध प्रदर्शन सुप्रीम कोर्ट के हालिया फैसले के खिलाफ किया गया है, जो अनुसूचित जाति और जनजाति समुदाय के लिए आरक्षण की नीति में बदलाव को लेकर है। इस घटनाक्रम ने शहर की सामान्य जीवन व्यवस्था को प्रभावित कर दिया है।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-People of Bhim Army and SC-ST Front took to the streets during Bharat Bandh in Hajipur
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: bhim army, sc, st, mayawati, bharat bandh, bharatband, भारत_बंद, भीम आर्मी, reservation, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, hajipur news, hajipur news in hindi, real time hajipur city news, real time news, hajipur news khas khabar, hajipur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved