• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

पूर्व मध्य रेलवे के सभी मंडलों के अस्पतालों में आक्सीजन प्लांट कार्यरत, स्टेशनों पर एहतियाती सुविधाएं उपलब्ध

Oxygen plants working in hospitals of all divisions of East Central Railway, precautionary facilities available at stations - Hajipur News in Hindi

हाजीपुर। कोरोना की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए पूर्व मध्य रेल द्वारा कई एहतियाति कदम उठाये गए हैं । किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए सभी रेलवे चिकित्सालयों में अनुभवी चिकित्सक, नर्स एवं पैरामेडिकल स्टाफ चौबीस घंटे तैनात किया गया है। दानापुर, सोनपुर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, सोनपुर एवं समस्तीपुर मंडल के मंडल रेल अस्पतालों एवं केन्द्रीय सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पीटल, पटना में 500 लीटर प्रति मिनट क्षमता का ऑक्सीजन प्लांट स्थापित कर उन्हें कार्यशील कर दिया गया है, जिससे किसी भी परिस्थिति में ऑक्सीजन की उपलब्धता बनी रहे ।

पूर्व मध्य रेल के महाप्रबन्धक अनुपम शर्मा ने सभी विभागाध्यक्षों और मंडल रेल प्रबंधकों को कोविड से रेलकर्मियों के बचाव हेतु सभी आवश्यक कदम उठाये जाने का दिशा-निर्देश जारी किया गया है ।

महाप्रबंधक द्वारा सभी रेलवे चिकित्सालयों में चिकित्सा उपकरणों, दवाइयों आदि की उपलब्धता के साथ ही पर्याप्त संख्या में चिकित्सकों की तैनाती सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।


पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि पूर्व मध्य रेल के करीब 80 हजार रेलकर्मियों में से 78 हजार से अधिक रेलकर्मियों अर्थात लगभग 98 प्रतिशत कर्मचारियों को टीके के दोनों डोज लगाए जा चुके हैं।

उन्होंने कहा कि फिलहाल फ्रंट लाईन रेल कर्मचारियों को बुस्टर डोज देने सहित अन्य सभी सुरक्षात्मक कदम उठाए जा रहे हैं। पूर्व मध्य रेल में वर्तमान में कोविड-19 के एक्टिव मामलों की कुल संख्या 352 है।

उन्होंने बताया कि कोविड-19 के मरीजों के इलाज के लिए 6 रेलवे अस्पतालों को नामित किया गया है जहां उनका उचित देखभाल एवं इलाज किया जाता है । इन अस्पतालों में कोविड-19 के मरीजों हेतु कुल 228 बेड, जिनमें से आइसीयू के 34 बेड एवं नन आइसीयू के 194 बेड आरक्षित किये गये हैं । साथ ही उचित संख्या में वेंटिलेटर का प्रावधान किया गया है।


इसके अलावा इन अस्पतालों में इलाज के लिए जरूरी मेडिसिन, ऑक्सीजन कंसेनटेटर, पीपीई किट, मास्क आदि की पर्याप्त उपलब्धता है।

इन अस्पतालों में छोटे बच्चों के इलाज के लिए सभी जरूरी उपाय किये गए हैं । रेलकर्मियों के 15-18 आयुवर्ग के बच्चों के लिए कोविड टीकाकरण पर विशेष ध्यान केंद्रित किया जा रहा है।


कुमार ने कहा कि कोविड-19 के नये वैरिएंट से उचित तरीके से निपटने हेतु उपरोक्त उपायों के साथ ही रेलवे राज्य सरकारों के अधिकारियों के साथ निरंतर समन्वय बनाए हुए है।

इसी कड़ी में राज्य सरकार द्वारा पूर्व मध्य रेल के स्टेशनों पर कोविड-19 की स्क्रीनिंग एवं जांच हेतु बूथ लगाए गये हैं जहां पर ट्रेनों से आने वाले यात्रियों की जांच की जा रही है । साथ ही ट्रेनों एवं स्टेशनों को सैनिटाइज किया जा रहा है । रेलवे स्टेशनों पर नियमित अन्तराल पर कोविड सम्बन्धी प्रोटोकॉल पालन करने की उद्घोषणा की जा रही है। स्टेशन परिसर एवं टेज्नों में मास्क पहनना अनिवार्य है। मास्क न पहनने पर जुमार्ना भी लगाया जा रहा है।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Oxygen plants working in hospitals of all divisions of East Central Railway, precautionary facilities available at stations
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: east central railway, oxygen plants functioning in all divisions, hospitals, precautionary facilities available at stations, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, hajipur news, hajipur news in hindi, real time hajipur city news, real time news, hajipur news khas khabar, hajipur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved