हाजीपुर। बिहार के वैशाली जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार की रात करीब 15 घरों में लगी आग की घटना में एक बुजुर्ग की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति बुरी तरह झुलस गया। इस घटना में करीब 10 दुधारू पशु भी जलकर मर गए हैं। भगवानपुर के थाना प्रभारी आलोक कुमार ने शुक्रवार को बताया कि रघु असोई गांव में गुरुवार की रात एक घर में आग लग गई। आग ने तत्काल कई घरों और बथानों (पशुओं को रखने की जगह) को अपनी चपेट में ले लिया। ग्रामीणों की मदद से आग पर दो घंटे में काबू पा लिया गया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने बताया कि इस घटना में मनत पासवान (65) की झुलसने से मौत हो गई जबकि एक 15 वर्षीय एक लड़का झुलसकर जख्मी हो गया। उन्होंने बताया कि इस घटना में करीब 10 दुधारू पशुओं की भी मौत हो गई है।
थाना प्रभारी ने बताया कि आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। आशंका व्यक्त की जा रही है कि आग शयद ढिबरी से लगी होगी और फिर असपास के घरों को अपनी चपेट में ले लिया। इस घटना में लाखों रुपये की संपत्ति जलकर नष्ट हो गई। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। (आईएएनएस)
अमृतपाल मामला: पंजाब पहुंची NIA की टीम, टेकओवर कर सकती है केस
आबकारी नीति मामले में मनीष सिसोदिया ने जमानत याचिका की दायर
हंगामे के बीच लोक सभा में पास हुआ जम्मू-कश्मीर का बजट, सदन की कार्यवाही गुरुवार तक स्थगित
Daily Horoscope