गोपालगंज। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में गत 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले में शहीद लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की पत्नी का एआई के माध्यम से अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने के मामले में बिहार और हरियाणा पुलिस ने शनिवार को गोपालगंज से दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
गिरफ्तार लोगों पर आरोप है कि उन्होंने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) का दुरुपयोग करते हुए शहीद नौसेना के अधिकारी की पत्नी का अश्लील वीडियो तैयार कर उसे 'एसएस रियल प्वाइंट' नामक यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया था।
हरियाणा पुलिस ने गोपालगंज पुलिस की मदद से दो आरोपियों को मांझा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मोहिबुल हक और गुलाम जिलानी के रूप में हुई है, जो मांझा थाना क्षेत्र के धोबवलिया गांव के निवासी हैं।
बताया गया कि हरियाणा के गुरुग्राम स्थित साइबर थाने में इस मामले की प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि तकनीकी जांच में वीडियो का स्रोत और लोकेशन ट्रेस करते हुए दोनों आरोपियों की पहचान की गई।
गोपालगंज के पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित ने बताया कि तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर यूट्यूब चैनल को ट्रैक किया गया और फिर हरियाणा पुलिस के साथ मिलकर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के लैपटॉप, मोबाइल फोन और अन्य डिवाइस भी बरामद किए गए हैं।
गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में यह भी पता चला है कि उन्होंने कई और लोगों को टारगेट कर इस तरह के वीडियो बनाए हैं। पुलिस इन साइबर आरोपियों के आपराधिक इतिहास भी खंगाल रही है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें ट्रांजिट रिमांड पर लेकर हरियाणा पुलिस अपने साथ गुरुग्राम ले गई। बताया जाता है कि अब आगे की पूरी कानूनी कार्रवाई हरियाणा में होगी।
--आईएएनएस
बिहार : गोपाल खेमका हत्याकांड में शामिल बदमाश राजा का एनकाउंटर,इसी ने शूटर को भेजे थे हथियार
ब्रिक्स की अध्यक्षता संभालने के लिए भारत तैयार, पीएम मोदी ने एजेंडा बताया
पीएम नेतन्याहू ने ईरान के परमाणु कार्यक्रम को बताया 'ट्यूमर', बोले- हमने उसे हटा दिया
Daily Horoscope