गोपालगंज । बिहार के गोपालगंज जिले
के जादोपुर थान क्षेत्र में एक व्यक्ति को बीवी के रहते साली से प्यार करना
और उससे भी विवाह करना महंगा पड़ गया। इसकी कीमत उसे अपनी जान गंवा कर
चुकानी पड़ी।
पूरा मामला जादोपुर थाना क्षेत्र के विशुनपुर गांव का है, जहां एक व्यक्ति
ने अपने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने गुरुवार को शव बरामद
किया है। मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के तरेया सुजान थाना
क्षेत्र के अहिरौली दान के निवासी नारायण साह के पुत्र अच्छेलाल साह के
रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि फिलहाल साह अपने ससुराल विशुनपुर में
ही रहता था। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
अनुमंडल पुलिस अधिकारी (सदर) संजीव कुमार ने बताया कि
मृतक ने अपने सुसराल में ही एक मकान के कमरे में आत्महत्या कर ली।
उन्होंने बताया कि प्रथम ²ष्टया पारिवारिक कलह में आत्महत्या का मामला
प्रतीत हो रहा है, पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
ग्रामीणों
के मुताबिक, मृतक साह की शादी आठ वर्ष पहले जादोपुर थाना क्षेत्र के अवध
नगर में मंजू देवी से हुई थी। शादी के बाद वह अपनी पत्नी के साथ ससुराल में
ही रहने लगा। इस दौरान अच्छेलाल साह व उसकी साली बेबी देवी के बीच प्रेम
हो गया। प्यार इतना परवान चढ़ा कि दोनों ने चार साल पहले शादी कर ली।
बुधवार
की रात दोनों पत्नियों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ, जिसके बाद साह
ने रात को एक कमरे में जाकर गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
ग्रामीणों
ने गुरुवार को इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में
लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस सभी कोणों से मामले की जांच कर
रही है।
--आईएएनएस
सम्राट चौधरी ने नीतीश की तुलना गजनी से तो राहुल की तुलना ओसामा बिन लादेन से की
गुजरात ATS ने ISKP आतंकी साजिश को किया नाकाम, 4 को हिरासत में लिया गया
NCP अध्यक्ष शरद पवार का बड़ा फैसला : सुप्रिया सुले व प्रफुल्ल पटेल बने एनसीपी के कार्यकारी अध्यक्ष
Daily Horoscope