गोपालगंज । बिहार के गोपालगंज जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र के बलथरी चेकपोस्ट से पुलिस ने एक कार से बड़ी मात्रा में चरस बरामद की है। बरामद चरस की कीमत 10 करोड़ रुपए बताई जा रही है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुलिस के मुताबिक, शनिवार को बलथरी चेकपोस्ट पर पुलिस वाहनों की तलाशी कर रही थी। इसी दौरान एक स्विफ्ट कार से कुल 71 किलोग्राम चरस बरामद की गई।
बताया गया कि यह चरस 139 पॉकेट में रखी गई था जिसे कार में एक गुप्त तहखाना बनाकर छुपाई गई थी। गोपालगंज के पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने बताया कि इस सिलसिले में कार में सवार तस्करों को गिरफ्तार किया गया है, जिनकी पहचान पूर्वी चंपारण जिले के पतौरा निवासी सुदीश कुमार और परसौनी क्षेत्र निवासी मंदीप कुमार के रूप में की गई है।
गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ के दौरान यह जानकारी दी गई कि यह मादक पदार्थ नेपाल से दिल्ली ले जाया जा रहा था।
स्वर्ण प्रभात ने बताया कि जब्त की गई चरस की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 8 से 10 करोड़ रुपए बताई जा रही है। गिरफ्तार तस्करों के नेटवर्क में जुड़े अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया है।
उल्लेखनीय है कि यूपी-बिहार के बलथरी चेकपोस्ट से इससे पहले भी कई प्रकार के मादक पदार्थों को जब्त किया गया है।
--आईएएनएस
नाबालिग के अपहरण व दुष्कर्म के मामले में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, नाबालिग को किया दस्तयाब
फायरिंग कर हत्या के प्रयास के दो आरोपी गिरफ्तार
व्यवसायी के बेटे के अपहरण की निकली फर्जी कहानी, पुलिस ने किया पर्दाफाश
Daily Horoscope