गोपालगंज। शादियों का सीजन चल रहा है। ऐसे में कई अजीबोगरीब शादियां और प्रेम कहानियां भी सुनने को मिलती हैं। कहा जाता है कि सच्चे प्यार में सरहदें मंजूर नहीं होती। ऐसा ही नजारा बिहार के गोपालगंज जिले से सामने आया है। गोपालगंज के मुरार बतराहा गांव में देसी दूल्हे और विदेशी दुल्हन की शादी चर्चा का विषय बन गई है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
हम बात कर रहे हैं फुलवरिया प्रखंड के मुरार बतराहा गांव के रहने वाले धीरज प्रसाद और फिलीपींस में पली, पढ़ीं वेलमुन डुमरा की। इनका प्यार तो शुरू हुआ फिलीपींस में लेकिन गोपालगंज के गांव में आकर दोनों परिणय सूत्र में बंध गए।
धीरज और डुमरा दोनों फिलीपींस में नौकरी करते हैं। दूल्हा बने धीरज फिलहाल वहां एक होटल में मैनेजर हैं जबकि डुमरा मार्केटिंग डीलर हैं।
एक पेड़ का फल ऐसा भी, जिसका स्वाद गुलाब जामुन जैसा
बिन दुल्हे-पंडित दुल्हन बनी क्षमा बिंदु, हुई एक अनोखी शादी
बिजली विभाग ने नहीं दी बिजली, विभाग में ही ये कार्य करता है शख्स
Daily Horoscope