• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

गया में विश्वप्रसिद्ध राजकीय पितृपक्ष मेला: अंतिम तैयारियों की समीक्षा

World famous State Pitru Paksha Mela in Gaya: Review of final preparations - Gaya News in Hindi

गया। शहर में विश्वप्रसिद्ध राजकीय पितृपक्ष मेला की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जिला प्रशासन और निगम प्रशासन दिन-रात जुटे हुए हैं। इस बार, हर किसी का एक ही उद्देश्य है कि तीर्थयात्रियों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।
शनिवार को मेयर वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान, पूर्व डिप्टी मेयर अखौरी ओंकारनाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव, नगर आयुक्त कुमार अनुराग और पार्षदों ने पितृपक्ष मेला क्षेत्र की तैयारियों का निरीक्षण किया। उन्होंने सबसे पहले सीताकुंड की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके बाद विष्णुपद के देवघाट पर बने पंडाल, प्रकाश व्यवस्था और साफ-सफाई का निरीक्षण किया।

मेयर पासवान ने सफाईकर्मियों को घाट और पूरे मेला क्षेत्र को चकाचक रखने के निर्देश दिए। देवघाट पर बने शौचालयों की नियमित साफ-सफाई को भी सुनिश्चित किया गया। इसके साथ ही सूर्यकुंड तालाब और अक्षयवट सहित कई अन्य स्थलों का भी निरीक्षण किया गया।

मेयर गणेश पासवान ने कहा कि गया नगर निगम इस बार पिछले साल से अधिक बेहतर और ऐतिहासिक तैयारियों में जुटा हुआ है। निरीक्षण और बैठकों के माध्यम से सभी व्यवस्थाओं को तेजी से अंजाम दिया जा रहा है ताकि तीर्थयात्री यहां से अच्छी यादें लेकर लौटें।

पूर्व डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव ने बताया कि पितृपक्ष मेला 17 सितंबर से शुरू होगा। निगम ने तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए महीने भर पहले से तैयारी शुरू कर दी थी। धार्मिक नगरी गयाजी में तीर्थयात्रियों का स्वागत "अतिथि देवो भव" के तर्ज पर किया जाएगा, ताकि गयाजी की पहचान विश्व स्तर पर स्थापित हो सके।

मेलों के दौरान पूरे मेला क्षेत्र में आउटसोर्सिंग के माध्यम से सफाई का कार्य प्रारंभ किया गया है। इसके अलावा, सेल्फी पॉइंट, पनसाला, शिविर और तोरण द्वार जैसी व्यवस्थाएं भी की जा रही हैं।

मौके पर पार्षद विनोद यादव, अंजली देवी, अमृता सिंह, ओम यादव, सुरेंद्र कुमार यादव, चुन्नू खां, जय प्रकाश उर्फ छोटू, रणधीर कुमार गौतम, साकेत सिंह उर्फ भगत, धर्मेंद्र कुमार, दीपक चंद्रवंशी, मनोज कुमार, मुन्ना पटवा, कुंदन कुमार, डिम्पल कुमार, अशोक कुमार और सफाई प्रभारी शैलेंद्र कुमार सिंह उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-World famous State Pitru Paksha Mela in Gaya: Review of final preparations
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: world, famous, state, pitru, paksha, mela, gaya, review, final, preparations, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, gaya news, gaya news in hindi, real time gaya city news, real time news, gaya news khas khabar, gaya news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved