• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया और उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने गया में विष्णु चरण पर माथा टेका

Union Sports Minister Mansukh Mandaviya and Deputy Chief Minister Samrat Chaudhary bowed their heads at the feet of Lord Vishnu in Gaya - Gaya News in Hindi

गया,। बिहार के राजगीर स्थित अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में 'महिला एशिया हॉकी फाइनल' देखने पहुंचे केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने गया में भगवान श्री हरि विष्णु के चरणों में माथा टेका। उन्होंने तुलसी अर्चना कर भारत के विजयी होने की प्रार्थना की। इसके बाद दोनों ने फल्गु नदी पर बने रबर डैम का भी निरीक्षण किया।

इस दौरान केंद्रीय खेल मंत्री मांडविया ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि खेलों में हार-जीत से ज्यादा खेल भावना अहम है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजना है कि जब भारत-2047 में अपनी आजादी के शताब्दी वर्ष का जश्न मना रहा होगा, तब देश खेल जगत में दुनिया के टॉप-5 देशों में शामिल हो। इसके लिए 'खेलो इंडिया प्रोजेक्ट' के तहत जमीनी स्तर पर खिलाड़ियों को पहचानकर उन्हें विश्वस्तरीय कोचिंग दी जा रही है।

जब पत्रकारों ने उनसे बिहार को खेल के लिए आवंटित बजट और परियोजनाओं की समय सीमा के बारे में पूछा, तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। सवाल सुनकर वह चुपचाप आगे बढ़ गए।

बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने बोधगया के विकास को लेकर बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने विष्णुपद मंदिर कॉरिडोर परियोजना का काम शुरू कर दिया है। टेंडर निकाल दिए गए हैं और डीपीआर तैयार कर केंद्र को भेजी जाएगी।

उन्होंने कहा कि यह परियोजना प्रधानमंत्री की प्राथमिकता में है और इसे काशी कॉरिडोर की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। बुधवार को 1.14 लाख शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिए गए। राज्य के कुछ जिले में आचार संहिता लागू होने के कारण करीब 25 हजार शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया रुकी हुई है, जिसमें गया भी शामिल है, जिसे जल्द पूरा किया जाएगा।

उन्होंने तंज किया कि अब कोई यह नहीं कहेगा कि क्वालिटी नहीं है। अब हमारे पास क्वालिटी के साथ क्वांटिटी भी है। महाराष्ट्र में भाजपा नेता विनोद तावड़े पर नोट बांटने के आरोप पर उन्होंने इसे विपक्ष का झूठा षड्यंत्र बताया। उन्होंने कहा कि तावड़े सिर्फ कार्यकर्ताओं से मिलने गए थे।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Union Sports Minister Mansukh Mandaviya and Deputy Chief Minister Samrat Chaudhary bowed their heads at the feet of Lord Vishnu in Gaya
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: union sports minister mansukh mandaviya deputy chief minister samrat chaudhary, lord vishnu, gaya news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, gaya news, gaya news in hindi, real time gaya city news, real time news, gaya news khas khabar, gaya news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved