• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

बिहार के गया में शिक्षक पर लाठी-डंडों से हमला: एक थप्पड़ से भड़के परिजनों ने स्कूल में घुसकर की पिटाई

Teacher attacked with sticks in Gaya, Bihar: Family members, enraged by a slap, entered the school and beat him - Gaya News in Hindi

खिजरसराय के सहवाजपुर मध्य विद्यालय में मचा बवाल, शिक्षक गंभीर रूप से घायल, पुलिस जांच में जुटी गया (बिहार)। जिले के खिजरसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत सहवाजपुर मध्य विद्यालय में शनिवार को उस वक्त अफरातफरी मच गई जब एक शिक्षक द्वारा छात्र को थप्पड़ मारने की घटना के बाद नाराज़ परिजन स्कूल में घुस आए और शिक्षक राकेश रंजन श्रीवास्तव की लाठी-डंडों से बेरहमी से पिटाई कर दी। इस हमले में शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जबकि बीच-बचाव में आए अन्य शिक्षकों को भी चोटें आई हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, विद्यालय में कक्षा पांच के दो छात्र आपस में झगड़ रहे थे। जब एक अन्य छात्र ने इसकी शिकायत शिक्षक से की तो शिक्षक राकेश रंजन श्रीवास्तव कक्षा में पहुंचे और झगड़ा कर रहे दोनों छात्रों को शांत कराने के उद्देश्य से एक-एक थप्पड़ मारा। इसके बाद एक छात्र गुस्से में स्कूल छोड़कर घर चला गया और अपने परिजनों को बुला लाया।
बताया जा रहा है कि छात्र के परिजन, अपने अन्य समर्थकों के साथ स्कूल पहुंचे और बिना किसी बातचीत के सीधे शिक्षक पर हमला कर दिया। लाठी-डंडों से राकेश रंजन श्रीवास्तव को पीटा गया। बीच-बचाव करने पहुंचे शिक्षक धर्मेंद्र कुमार भी हमले में घायल हो गए। महिला शिक्षक बार-बार गुहार लगाती रहीं कि हमला न करें, लेकिन आक्रोशित हमलावर किसी की नहीं सुन रहे थे।
इस हमले के बाद स्कूल में अफरा-तफरी मच गई। छात्र डर के मारे इधर-उधर भागने लगे, कई छात्र व शिक्षक अपनी जान बचाने के लिए कमरों में छिप गए। घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। घायल शिक्षकों को खिजरसराय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां राकेश रंजन की हालत चिंताजनक बताई जा रही है।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक पंकज कुमार ने इस घटना की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा, "शिक्षक छात्रों के मार्गदर्शक होते हैं, उन पर इस तरह का हमला न केवल शिक्षा व्यवस्था पर हमला है बल्कि पूरे समाज के लिए शर्मनाक घटना है। दोषियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए।"
पुलिस को दी गई शिकायत में शिक्षक ने हमलावरों की पहचान कराई है। थाना प्रभारी रंजन कुमार ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। फिलहाल मामला सन्हा के तहत दर्ज किया गया है, लेकिन साक्ष्य और पूछताछ के आधार पर आगे की कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
घटना के बाद विद्यालय के शिक्षकों और अभिभावकों में भय और आक्रोश का माहौल है। शिक्षक संगठनों ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रशासन से सुरक्षा की मांग की है। यह घटना न केवल शिक्षक समुदाय को झकझोर रही है, बल्कि समाज में बढ़ती असहिष्णुता और शिक्षा संस्थानों में गिरते अनुशासन पर भी गंभीर सवाल खड़े कर रही है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Teacher attacked with sticks in Gaya, Bihar: Family members, enraged by a slap, entered the school and beat him
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: teacher, attacked, sticks, gaya, bihar, family members, enraged, slap, beat him, \r\n, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, gaya news, gaya news in hindi, real time gaya city news, real time news, gaya news khas khabar, gaya news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved