गया। बिहार के गया जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में बदमाशों ने एक ठेकेदार (कांट्रेक्टर) की गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गए। मृतक के परिजनों का कहना है कि रंगदारी (जबरन पैसे की मांग) नहीं देने के कारण हत्या कर दी गई है। पुालिस के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि बंग्लास्थान मुहल्ला निवासी ठेकेदार संतोष यादव मंगलवार की रात अपने घर के बाहर बैठे हुए थे। तभी सात से आठ की संख्या में आए अपराधियों ने ताबड़तोड गोलीबारी प्रारंभ कर दी। घर के लोग कुछ समझ पाते तब तक अपराधी घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
गोली लगने से घटनास्थल पर संतोष की मौत हो गई।
घटना के सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई। मृतक के परिजनों ने कहा कि अपराधियो ने रंगदारी की मांग की थी और रंगदारी नही देने पर अपराधियांे ने हत्या की घटना को अंजाम दिया।
गया (नगर) के पुलिस उपाधीक्षक राज कुमार साह ने बताया कि पुलिस शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दी है। उन्होंने कहा कि प्रथम ²ष्टया हत्या का काारण आपसी विवाद प्रतीत हो रहा है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
उन्होंने दावा करते हुए कहा कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। इधर, घटना के बाद लोग सकते में हैं।
--आईएएनएस
सुप्रीम कोर्ट ने ज्ञानवापी मस्जिद में मिले शिवलिंग की सुरक्षा का आदेश दिया, मुस्लिमों के प्रवेश पर लगी रोक हटाई
झारखंड की खदानों से निकाली जाने वाली मिथेन गैस देश भर की रसोइयों में पहुंचेगी, जल्द शुरू होगा उत्पादन
पत्नी से मिलना चाहता था ठग सुकेश चंद्रशेखर, दो बार जेल में भूख हड़ताल पर गया, अधिकारी परेशान
Daily Horoscope