गया। आपने आजतक पालकी, चार पहिया वाहन या पैदल चलकर दुल्हन को वरमाला के लिए मंडप तक आते देखा होगा, लेकिन बिहार के गया में एक दुल्हन सोलह श्रृंगार कर सजधज कर, आंखों पर चश्मा लगाए बुलेट चलाकर मंडप तक पहुंची, जहां दूल्हे ने उसका स्वागत किया। यह पूरा मामला रामपुर के चिरैयाटांड का है, जहां बोधगया के टेकुना फार्म से बारात आई थी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
शादी के लिए दूल्हा रथ पर राजा की तरह दुल्हन को लेने पहुंचा और उसका खूब अच्छे से स्वागत हुआ। इसके बाद दोनों पक्ष के लोग वरमाला की तैयारी में जुट गए। दूल्हा अभी अपनी दुल्हन का इंतजार कर ही रहा था, तभी दुल्हन ने बुलेट से धमाकेदार एंट्री की। इसके बाद दूल्हे ने खुद बुलेट तक पहुंचकर उसका स्वागत किया।
दो साल की बच्ची ने दाँतों से किए साँप के दो टुकड़े, साँप की हुई मौत
जमीन इंसानों की, कमाई कुत्तों की, है ना अजब मामला, आप भी पढि़ए
सोशल मीडिया पर वायरल हुई कंगारू और साँप की लड़ाई, बच्चे के चलते. . .
Daily Horoscope