गया। बिहार में गया जिले के बाराचट्टी के गुलरवेद गांव में बुधवार को सेना के फायरिंग रेंज से तोप का एक गोला गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई। इस घटना में तीन सदस्य गंभीर रूप से घायल हैं। पुलिस के मुताबिक, बाराचट्टी थाना क्षेत्र के गूलरवेद गांव में पास के ही सेना फायरिंग रेंज में जवान अभ्यास कर रहे थे। इसी दौरान एक तोप का गोला फायरिंग रेंज से बाहर गूलरवेद गांव में जा गिरा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
तोपगोले की इसकी चपेट में एक ही परिवार के छह लोग आ गए। उनमें से तीन लोगों की मौत हो गई।
घटनास्थल पर ही एक महिला समेत तीन की मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हैं। इन्हें बेहतर इलाज के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मृतकों की पहचान कंचन कुमारी (28), गोविंदा मांझी (29) और सूरज कुमार के रूप में की गई है।
बाराचट्टी थानाध्यक्ष राम लखन पंडित ने बताया कि सभी घायलों को इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। सभी घायलों की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।
ग्रामीणों के अनुसार, इससे पहले इसी गांव में मिल्रिटी फायरिंग रेंज से गोली लगने से मौत हुई थी।
--आईएएनएस
फाइव-स्टार शमी, उत्तम दर्जे के शुभमन ने भारत को दिलाई जीत, ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया
पति के भ्रष्टाचार के मामले में जयपुर हेरिटेज निगम के मेयर व पार्षद पद से निलंबित मुनेश गुर्जर
चंबल रिवर फ्रंट भ्रष्टाचार का अड्डाः शांति धारीवाल ने बेटे की कमाई का इंतजाम किया-गुंजल
Daily Horoscope