गया। बिहार में गया के चर्चित रोडरेज केस आदित्य सचदेव हत्या मामले में जेडीयू की निलंबित एमएलसी मनोरमा देवी के बेटे रॉकी यादव के साथ ही राजेश कुमार और तेनी यादव को कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए दोषी ठहराया है। कोर्ट 6 सितंबर को सजा का ऐलान करेगी। साथ ही रॉकी यादव के पिता बिंदी यादव को अपराधियों को छिपाने की कोशिश करने का दोषी पाया गया है। ज्ञातव्य है कि घटना पिछले वर्ष मई माह की है। ज्ञातव्य है कि पिछले वर्ष रॉकी यादव ने 12वीं कक्षा के छात्र आदित्य सचदेव की गोली मारकर हत्या कर दी थी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पिता के नक्शे कदम पर चल रहा है रॉकी यादव
रॉकी ने आदित्य को सिर्फ इसलिए गोली मार दी थी क्योंकी आदित्य ने उसकी कार को ओवरटेक कर दिया था। जिस वक्त यह घटना हुई, उस वक्त सचदेवा अपने दोस्तों के साथ स्विफ्ट कार से घर लौट रहा था। इस मामले में रॉकी के पिता बिंदी यादव और उसके बॉडीगार्ड की भी गिरफ्तारी हुई थी।
क्या था मामला:
बिहार में हुई हिंसक झड़प पर नीतीश ने कहा, दुख की बात, आपस में झगड़ा साधारण बात नहीं
मालवाहक विमान में पक्षी के टकराने की घटना के बाद दिल्ली हवाईअड्डे पर आपात स्थिति घोषित
1 अप्रेल से राजस्थान में क्या होंगे बदलाव...यहां पढ़े
Daily Horoscope