• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

बेटा न पैदा होने पर विवाहिता की हत्या, दो मासूम बेटियों के साथ परिजनों ने लगाई न्याय की गुहार

Married woman murdered for not giving birth to a son, family members along with two innocent daughters pleaded for justice - Gaya News in Hindi

गया। गया जी के जनकपुर मोहल्ले में एक 35 वर्षीय विवाहिता निशा कुमारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। 16 जून, 2025 को उसके ससुराल में हुई इस घटना के बाद, मृतका के परिजनों ने निशा के पति अभिषेक, देवर गोलू और ससुर पर केवल बेटी पैदा करने और दहेज की मांग पूरी न होने पर हत्या का संगीन आरोप लगाया है। नालंदा जिले के लहरी थाना क्षेत्र के मयूरिया मोहल्ले की रहने वाली निशा कुमारी की शादी सन 2015 में गया के जनकपुर मोहल्ला निवासी अभिषेक के साथ हुई थी। परिजनों के अनुसार, शादी में लगभग 12 लाख रुपये खर्च किए गए थे। शादी के शुरुआती कुछ महीने तो सब ठीक-ठाक रहा, लेकिन निशा के दो बेटियां होने के बाद स्थिति बिगड़ने लगी।
आरोप है कि निशा के पति अभिषेक और उसके ससुराल वाले बेटा पैदा न होने को लेकर उसे लगातार प्रताड़ित करने लगे। वे शराब पीकर निशा के साथ मारपीट करते और अतिरिक्त दहेज के रूप में रुपयों की मांग करने लगे। परिजनों द्वारा समय-समय पर ससुराल पक्ष को रुपये दिए भी गए, लेकिन उनकी मांगें बढ़ती ही गईं।
निशा की मौत का पता तब चला जब 17 जून को निशा के देवर गोलू ने उसके परिजनों को मोबाइल पर सूचना दी कि निशा ने जहर खा लिया है और उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। जब निशा के परिजन गया पहुंचे, तो उन्हें निशा का शव मिला। शव की हालत देखकर परिजन स्तब्ध रह गए। निशा के गले पर गहरा काला निशान था, उसके कपड़े फटे हुए थे, और शरीर पर चोट के कई निशान भी मौजूद थे, जो हत्या की ओर इशारा कर रहे थे।
ससुराल वालों ने मौके पर एक चिट्ठी भी दिखाई, जिसे उन्होंने निशा द्वारा लिखा गया 'सुसाइड नोट' बताया। हालांकि, निशा के भाई सरवन ने इस चिट्ठी को पूरी तरह से फर्जी बताया। उन्होंने दावा किया कि यह लिखावट निशा की नहीं है और यह एक सोची-समझी साजिश है।
निशा के परिजनों का स्पष्ट आरोप है कि निशा को उसके पति और ससुराल वालों ने मिलकर बेटा पैदा न होने और दहेज की मांग पूरी न होने के कारण बेरहमी से मार डाला है। घटना के बाद से ही आरोपी पति अभिषेक अपने पूरे परिवार सहित फरार है। परिजनों का आरोप है कि घटना के इतने दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस द्वारा किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
निशा की दो मासूम बेटियों ने भी पुलिस प्रशासन और मीडिया के सामने अपने दर्द को बयां किया। उन्होंने बताया कि उनके पापा (अभिषेक) शराब पीकर उनकी मां को मारते थे, और वे अपनी मां को छोड़ देने के लिए गिड़गिड़ाते रहते थे, लेकिन उनके पापा मारपीट बंद नहीं करते थे।
मृतक निशा के परिजनों को पुलिस द्वारा अब तक केवल आश्वासन ही दिए जा रहे हैं, जिससे उनमें आक्रोश और निराशा है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से जल्द से जल्द सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें और निशा की मासूम बेटियों को न्याय दिलाने की मार्मिक गुहार लगाई है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Married woman murdered for not giving birth to a son, family members along with two innocent daughters pleaded for justice
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: gaya, murder accusation, dowry death, domestic violence, daughter birth, justice sought, suspects absconding, police investigation, family plea, crime news in hindi, crime news, gaya news, gaya news in hindi, real time gaya city news, real time news, gaya news khas khabar, gaya news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

क्राइम

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved