छपरा। रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के बीच प्रैंक वीडियो बनाने की कोशिश दो युवकों को भारी पड़ी, जब रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। रेलवे सुरक्षा बल छपरा जंक्शन के प्रभारी मुकेश कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों युवक अनधिकृत रूप से रेलवे परिसर में प्रवेश कर यात्रियों को परेशान कर रहे थे और उनका प्रैंक वीडियो बना रहे थे।
गिरफ्तार किए गए युवकों की पहचान बंटी सोनी (18 वर्ष) और पंकज कुमार (19 वर्ष) के रूप में हुई है, दोनों दौलतगंज, छपरा के निवासी हैं। इन पर रेलवे एक्ट की धारा 145 और 147 के तहत कार्रवाई की गई है। यह धारा रेलवे परिसर में अनधिकृत प्रवेश और लोगों को परेशान करने के आरोप में लगाई गई। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
RPF प्रभारी ने बताया कि सूचना मिलने के बाद टीम तुरंत प्लेटफार्म पर पहुंची और दोनों युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। वहां मौजूद यात्रियों ने भी पुष्टि की कि ये युवक प्रैंक वीडियो बना रहे थे, जिससे यात्रियों को असुविधा हो रही थी। इसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू की।
युवाओं में सोशल मीडिया पर लोकप्रियता पाने की होड़ ने प्रैंक वीडियो बनाने की प्रवृत्ति को बढ़ावा दिया है, लेकिन ऐसे कृत्य सार्वजनिक स्थानों पर गंभीर परिणामों का सामना कर सकते हैं। यह घटना इस बात का उदाहरण है कि कैसे मजाक की एक छोटी सी कोशिश कानून का उल्लंघन बन सकती है। रेलवे परिसर जैसे संवेदनशील स्थानों पर इस प्रकार की गतिविधियों को अंजाम देना सुरक्षा के दृष्टिकोण से खतरनाक हो सकता है, और इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।
शाहरुख खान को मिली जान से मारने की धमकी, आरोपी की तलाश में रायपुर गई मुंबई पुलिस
सरकारी नौकरी में भर्ती प्रक्रिया के बीच नियमों में बदलाव नहीं किया जा सकता : सुप्रीम कोर्ट
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड: मुंबई क्राइम ब्रांच ने पुणे से दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया
Daily Horoscope