प. चम्पारण। बेतिया के छावनी मुहल्ला निवासी नवीन यादव की हत्या का मामला सामने आया है। रविवार रात को कुछ असामाजिक तत्वों ने नवीन यादव की पिटाई कर दी। नवीन अपने घर लौट रहे थे, जब यह घटना हुई। उन्होंने होंडा एजेंसी के सामने बड़ी बुरी तरह से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने उन्हें जी एम सी एच अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन डॉक्टरों ने गंभीर हालत देखते हुए पटना रेफर कर दिया। इलाज के दौरान नवीन की मौत हो गई।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
नवीन के शव के घर पहुँचते ही परिजनों और ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। उन्होंने शव को सड़क पर रखकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस मौके पर पहुँची और लोगों को समझा बुझा कर शांत किया। शव को दाह संस्कार के लिए भेजा गया और पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू की है।
मृतक के ससुर रामायण यादव ने बताया कि नवीन रेलवे के पार्किंग में ठेकेदारी का काम करते थे और इसी विवाद के चलते उनकी हत्या की गई है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत है।
राज्यसभा में कांग्रेस सांसद की सीट के नीचे नोटों की गड्डी मिलने का दावा, सदन में हंगामा
आरबीआई ने रेपो रेट को लगातार 11वीं बार रखा स्थिर, सीआरआर में की कटौती
पीएम मोदी तीन दिवसीय ‘अष्टलक्ष्मी महोत्सव’ का करेंगे उद्घाटन, पूर्वोत्तर भारत के सांस्कृतिक विरासत की दिखेगी झलक
Daily Horoscope