चम्पारण। नगर के नागनी चौक स्थित एक अवैध निजी नर्सिंग होम एक जच्चा बच्चा की मौत हो गईl मौत के बाद परिजनों ने जमकर बवाल काटा। पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामले को शांत कराया गया। आज जब पुलिस प्रशासन और मेडिकल टीम उक्त नर्सिंग होम को सील करने पहुंची तो नर्सिंग होम के संचालक और उनके सहयोगी ने जमकर बवाल काटा और नर्सिंग होम सेल नहीं होने दियाl इसके बाद टीम को बैरंग लौटना पड़ा।
चिकित्सा प्रभारी डॉ. शहाबुद्दीन ने कहा कि किसी भी परिस्थिति में बिना लाइसेंस कोई निजी क्लीनिक नहीं चलेगा, पकड़े जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। डॉ शहाबुद्दीन, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने नगर के नजनी चौक स्थित एक निजी नर्सिंग होम के छापामारी के दौरान कही।
डॉ शहाबुद्दीन ने कहा कि कथित तौर पर एक नर्स के द्वारा डिलीवरी कराए जाने के दौरान जच्चा सब्या खातून की मृत्यु हो गई जिसके फलस्वरूप मेडिकल टीम का गठन किया गया जिसमें अभिषेक रंजन डॉ नसीम एवं समीर आलम बीसीएम और औषधि निरीक्षक सतीश कुमार मौजूद रहे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
आगे उन्होंने बताया कि विभागीय निदेश के आलोक में सील करने पहुंचे थे अस्पताल को लेकिन वहां पर काफी हंगामा एवं मारपीट पर उतारू हो गए जिससे क्लिनिक को सील नहीं किया जा सका।
उन्होंने बताया कि काफी मशक्कत के बाद अंदर प्रवेश किया गया जिसमें डॉ का चैंबर पाया गया और मरीज का बेड भी पाया गया जो दर्शाता है कि यहां क्लीनिक चलाया जाता है साथ ही डॉक्टर के चेंबर में डॉक्टर का सर्टिफिकेट का बोर्ड लगा हुआ था।
आगे उन्होंने बताया कि यह जांच रिपोर्ट वरीय पदाधिकारी को अग्रसारित किया जाएगा और अगले आदेश पर उक्त आगे कार्रवाई की जाएगी। कहां जा रहा है की चोरी और सीना जोरी यह है अवध नर्सिंग होम चलने वाले का मामला।
आतिशी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से दिया इस्तीफा, उपराज्यपाल ने भंग की विधानसभा
'डबल डेटिंग' करने वाली कांग्रेस दिल्ली चुनाव में खाता नहीं खोल पाई : अनुराग ठाकुर
मिल्कीपुर उपचुनाव में अपनी शर्मनाक हार पर सपा जनता को जवाब दे : मायावती
Daily Horoscope