चंपारण। बेतिया के मझौलिया क्षेत्र में सगौली नरकटियागंज रेलखंड परसा रेलवे ट्रैक के पास बखरिया कुर्मी टोला गांव के समीप धान के खेत में एक अज्ञात महिला का शव मिलने से अफरा-तफरी मच गई। इस घटना की सूचना ग्रामीणों ने मझौलिया थाना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
प्रशिक्षु डीएसपी अमरकान्त के नेतृत्व में पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए बेतिया जीएमसीएच अस्पताल भेजा। डीएसपी अमरकान्त ने बताया कि शव की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। शव की शिनाख्त के लिए जांच-पड़ताल जारी है। प्रथम दृष्टया शव को देखकर हत्या का मामला प्रतीत होता है।
पुलिस ने इस मामले की गहराई से जांच शुरू कर दी है और विशेष पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना के बारे में अधिक जानकारी मिल सकेगी। फिलहाल इलाके में इस घटना को लेकर सस्पेंस बना हुआ है और स्थानीय लोग चिंतित हैं।
दिल्ली चुनाव में हार से सबक ले कांग्रेस और 'आप', मिलकर लड़ते तो नतीजा कुछ और होता
'डबल डेटिंग' करने वाली कांग्रेस दिल्ली चुनाव में खाता नहीं खोल पाई : अनुराग ठाकुर
मिल्कीपुर उपचुनाव में अपनी शर्मनाक हार पर सपा जनता को जवाब दे : मायावती
Daily Horoscope