चंपारण। चम्पारण के नरकटियागंज के शिकारपुर थाना क्षेत्र में आंगनबाड़ी केंद्र में चल रहे लोन धोखाधड़ी के मामले का खुलासा हुआ है। स्थानीय लोगों की सूचना पर जब अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच की, तो पता चला कि आंगनबाड़ी केंद्र में महिलाओं से लोन दिलाने के नाम पर फॉर्म भरवाए जा रहे थे और इसके बदले में उनसे पैसे भी लिए जा रहे थे। इस मामले में करीब 1 लाख 40 हजार रुपये की धोखाधड़ी की जा रही थी।
आंगनबाड़ी केंद्र के द्वारा लोन दिलाने की फर्जी स्कीम चला रही थी और इन महिलाओं से फॉर्म भरवाने के साथ-साथ उनके कागजात और पैसे भी लिए जा रहे थे। यह मामला गंभीर है क्योंकि इससे कई लोगों को आर्थिक नुकसान हुआ है और यह एक बड़ा धोखाधड़ी का खेल प्रतीत हो रहा है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
संबंधित अधिकारियों, बीडीओ सुरज कुमार और शिकारपुर पुलिस ने इस मामले की गंभीरता को समझते हुए तुरंत कार्रवाई की। एक युवक को हिरासत में लिया गया है और लैपटॉप के साथ कई महत्वपूर्ण कागजात भी जब्त किए गए हैं। मामले की जांच जारी है और इससे जुड़े अन्य पहलुओं पर भी ध्यान दिया जा रहा है।
फेक न्यूज पर सोशल मीडिया को जवाबदेही बनाने के लिए भारत प्रतिबद्ध : केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव
मुख्यमंत्री काफिले में हादसा : घायल एएसआई ने इलाज के दौरान दम तोड़ा, सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल
शेहला राशिद ने 370 से पहले घाटी में सेना की कार्रवाई पर एजेंडा चलाने वालों को किया 'बेनकाब'
Daily Horoscope