प. चम्पारण। बेतिया के मनुआपुल थाना क्षेत्र में अंजुम आरा के मकान पर दिनदहाड़े फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले अपराधियों को बेतिया पुलिस ने शिनाख्त कर गिरफ्तार किया। बेतिया पुलिस ने हथियार के साथ दो अपराधियों को पकड़ लिया और उन पर चार टीमें गठित कर अनुसंधान किया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
घटना के मुताबिक 30 अगस्त को अंजुम आरा के मकान पर कुछ अपराधियों ने छह राउंड फायरिंग की थी, जिससे इलाके में काफी दहशत फैल गई थी। इस घटना को गंभीरता से लेते हुए बेतिया पुलिस ने वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान किया और दो अपराधियों को गिरफ्तार किया। साथ ही, फायरिंग में इस्तेमाल की गई बाइक भी जब्त की गई।
बेतिया सदर एसडीपीओ विवेक दीप ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि गिरफ्तार किए गए अपराधियों ने खुलासा किया कि यह मामला शादी से संबंधित था। शादी कट जाने के बाद अपराधियों ने गुस्से में आकर फायरिंग की थी।
गिरफ्तार सभी अपराधियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जाएगा। इस तरह की कार्रवाइयों के खिलाफ पुलिस ने कठोर कदम उठाते हुए अपराधियों को सख्त सजा दिलाने का आश्वासन दिया है।
दुनिया के ध्रुवीकरण की दिशा नया भारत तय करता है : सीएम योगी
देवेंद्र फडणवीस बने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री, 5 दिसंबर को लेंगे शपथ
संभल का सच बाहर न आए इसलिए पूरी रणनीति के तहत रोका जा रहा है : अवधेश प्रसाद
Daily Horoscope