चंपारण। बिहार राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष विद्यानंद विकल ने बेतिया के नौतन टीपीडीएस खाद्य गोदाम का औचक निरीक्षण किया। औचक निरीक्षण के दौरान व्याप्त गड़बड़ी पाई गई। जांच के दौरान डोर स्टेप डिलीवरी के माध्यम से कोई गाड़ी लोड नहीं थी तथा गोदाम पर ड्यूटी में तैनात सभी कर्मचारी आराम फरमा रहे थे।
आयोग के अध्यक्ष ने गोदाम की सभी पहलुओं की जांच की। जांच के क्रम में अध्यक्ष ने गोदाम के मजदूरों से बातचीत की तथा उनकी समस्याओं को गम्भीरता से सुना। गोदाम की गहनता से जांच की गई तो एक कोने में 555 बोरा चावल छुपाकर रखा गया था जो सड़ चुका है। चावल कैसे बर्बाद हुआ इसकी जांच कर कार्रवाई की जाएगी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सरकारी गोदाम में इस तरह से लापरवाही देख आयोग के अध्यक्ष भड़के। ट्रांसपोर्टर अपना ठिकेदार बहाल किए हुए है वहीं टांसपोर्टर के द्वारा मजदूरो को लोडिंग और अनलोडिंग में 11--11 रुपया पर बैंग के जगह 3--3 रुपया दिया जाता है।
सर्जिकल स्ट्राइक जैसे कदम सरदार पटेल की आत्मा को संतोष प्रदान करते हैं : अमित शाह
इल्तिजा मुफ्ती की भाषा बहुत गैर जिम्मेदाराना और अपमानजनक : रविंदर रैना
अभी नहीं रोका गया तो और बदतर हो जाएगी बांग्लादेश की स्थिति : राधारमण दास
Daily Horoscope