पश्चिम चंपारण। बगहा में नकाबपोश अपराधियों ने हथियार के बल पर एक घर में भीषण चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। लड़की की शादी के लिए घर में रखे गए 90 हज़ार नगद समेत लाखों के जेवरात औऱ अन्य सामानों को चोर लेकर फ़रार हो गए हैं।
घटना धनहा थाना क्षेत्र के करीब स्थित सिताब दियारा गाँव की है जहाँ संतु साह औऱ रिंकी देवी के घर में हथियार से लैस नकाब पोश बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया है। हालांकि महिला ने साहस दिखाते हुए चोरों को पकड़ने की कोशिश की औऱ हो हल्ला किया तब तक आसपास के ग्रामीण इकठ्ठा हो गए इसी दौरान चोर भागने में कामयाब हो गए लेकिन चोरों के पास से लोडेड एक देशी कट्टा घटना स्थल पर गीर गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने हथियार औऱ नकाब के टुकड़े को बरामद किया है। पुलिस अभी इस मामले में कुछ भी बोलने से परहेज़ क़र रहीं है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
दरअसल, धनहा थाना क्षेत्र के सिताब दियारा गाँव में रिंकी देवी की बेटी की शादी को लेकर घर वालों ने खरीददारी क़र तैयारियां शुरू की हैं इसी बीच बीती रात करीब 3-4 की संख्या में नकाबपोश बदमाश घर में घुसे औऱ गरेंडर कटर से आलमीरा व बक्सा काटकर गहनों समेत नकदी पर हाथ साफ़ क़र लिया। घर में महिला अपनी एक बेटी और 14 वर्षीय बेटे के साथ रहती है। घर के नजदीक ब्रह्म स्थान पर जन्माष्टमी को लेकर गाना बजाना और पूजा पाठ चल रहा था।
पीड़ित महिला पूजा में गई थी। जब पूजा खत्म हुआ और आरती शुरू हुई तो महिला खुदरा पैसा लेने घर में आई। जैसे हीं उसने मेन गेट का ताला खोला तभी आवाज सुन चोर भागने लगा। जिसके बाद महिला रिंकी देवी ने चोरों का पीछा किया औऱ उनका नकाब खींचने की कोशिश की। इसी नोंक झोंक के दौरान अन्य चोर भी भाग खड़े हुए एक चोर के पास से एक देशी पिस्तौल जिसमें कारतूस भरा हुआ है घर में गिर गया।
ज़ब तक आसपास के लोग जुटते चोर महिला को धक्का देकर भाग गए।
इधर, घटना के बाद मौके पर पहुंची धनहा थाना की पुलिस ने हथियार औऱ नक़ाब समेत गरेंडर मशीन जब्त क़र लिया है औऱ पुलिस आस पास के CCTV कैंमरे का सहारा लें रहीं है ताकि लुटेरों की पहचान हो सकें। वहीं पीड़ित परिवार के बयान पर केस दर्ज़ क़र पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।
गैंगस्टरों व हथियार तस्करी करने वालो के लिए काम करने वाला हार्डकोर अपराधी अराद खान पंजाब जेल से गिरफ़्तार
पुलिस पर फायरिंग कर फरार हुए बदमाश से घटना में प्रयुक्त हथियार एक 12 बोर हॉकी बट बरामद किया
फाईनेंस कर्मियों के साथ लूट की वारदातें करने वाली गैग का एक शातिर बदमाश गिरफ्तार
Daily Horoscope