बक्सर। जिले में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के विकास के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संयुक्त रूप से 13 स्वास्थ्य योजनाओं का उद्घाटन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया। इस कार्यक्रम में जिला समाहरणालय सभागार से जिलाधिकारी, सिविल सर्जन, और राजपुर व बक्सर के विधायक भी शामिल हुए। यह पहल स्वास्थ्य सुविधाओं को सुधारने और जनता को राहत देने के लिए की गई है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी ने अपने विधानसभा क्षेत्र में नए स्वास्थ्य विभाग के भवनों का उद्घाटन करते हुए कहा कि क्षेत्र के पाँच अस्पतालों को नए भवन मिले हैं, जिससे लोगों को राहत मिलनी चाहिए। हालांकि, उन्होंने इस बात पर चिंता जताई कि नए भवन तो तैयार हो गए हैं, लेकिन चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मियों की बहाली अभी तक नहीं की गई है। उनके अनुसार, अस्पतालों में स्टाफ की कमी के कारण मरीजों को इलाज मिलने में कठिनाई होगी।
विधायक ने तेजस्वी यादव की 18 महीने की सरकार की सराहना की, जिसमें 5 लाख शिक्षकों और स्वास्थ्यकर्मियों की नियुक्ति की गई थी। इसके विपरीत, उन्होंने नीतीश कुमार के 18 साल के कार्यकाल पर सवाल उठाते हुए कहा कि उनकी सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं में डॉक्टरों और कर्मचारियों की बहाली की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाए।
चेन्नई के पास बड़ा रेल हादसा: 19 लोग घायल, मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस मालगाड़ी से टकराई
एयर इंडिया एक्सप्रेस घटना की जांच करेगा डीजीसीए
सरकार में सैटिंग हो तो अनूप बरतरिया जैसी - रिवर फ्रंट की जांच हुई नहीं, भरतपुर का काम देने की तैयारी
Daily Horoscope